बस, लॉरी और ऑटो रिक्शा की टक्कर में पांच की मौत

बस, लॉरी और ऑटो रिक्शा की टक्कर में पांच की मौत

हैदराबाद। तेलंगाना में विकाराबाद जिले के चिंतापल्ली गांव में शनिवार को बस, लॉरी और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी। साथ ही कई अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर मजदूर थे, जो ऑटो रिक्शा में सवार थे। घटना में चार …

हैदराबाद। तेलंगाना में विकाराबाद जिले के चिंतापल्ली गांव में शनिवार को बस, लॉरी और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी। साथ ही कई अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर मजदूर थे, जो ऑटो रिक्शा में सवार थे। घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को समीप के अस्पताल ले जाया गया। इनमें कुछ लोगों की हालत गंभीर बतायी गयी है। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई।

ताजा समाचार