दिल्ली में फैक्ट्री की छत ढहने से चार मजदूरों की मौत, दो घायल

दिल्ली में फैक्ट्री की छत ढहने से चार मजदूरों की मौत, दो घायल

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के ख्याला क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री की छत शनिवार को ढह गई जिससे चार मजदूरों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ख्याला के विष्णु गार्डन इलाके में स्थित फैक्ट्री में मोटर वाइंडिंग का काम होता था। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक …

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के ख्याला क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री की छत शनिवार को ढह गई जिससे चार मजदूरों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ख्याला के विष्णु गार्डन इलाके में स्थित फैक्ट्री में मोटर वाइंडिंग का काम होता था। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी पूर्वाह्न लगभग 10 बजे मिली जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सुबोध कुमार ने कहा कि घटना के समय तीन महिलाओं समेत छह मजदूर फैक्ट्री में मौजूद थे।

कुमार ने कहा कि अधिकारियों के एक दल ने उन्हें बाहर निकाला और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल तथा गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल ले जाने पर, छह में से चार मजदूरों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और दो का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान साइना (36), गुड्डी (45), ट्विंकल (25) और रमेश (35) के रूप में की गई है। फैक्ट्री का मालिक महेंद्र पाल नामक व्यक्ति है जो उत्तम नगर का निवासी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पटेल नगर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को मामले से अवगत करा दिया गया है।

ताजा समाचार

गाजियाबाद में बड़ा हादसा: पेपर मिल में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों के उड़े चीथड़े
Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी में 23,500 के करीब
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना बच्चों का हाल, डॉक्टर को दिए बेहतर इलाज के निर्देश
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...