बरेली: बसों में नहीं है फास्ट टैग… तो देना होगा दो गुना टोल

अमृत विचार, बरेली। एक जनवरी, 2021 से एनएचएआई ने फास्ट टैग व्यवस्था में बदलाव किया है। जिस वाहन पर फास्ट टैग नहीं होगा, टोल प्लाजा पर उससे दो गुना टोल लिया जाएगा। एनएचएआई के इस आदेश के बाद एसबीआई और एक्सिस बैंक ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिसमें रोडवेज बसों …

अमृत विचार, बरेली। एक जनवरी, 2021 से एनएचएआई ने फास्ट टैग व्यवस्था में बदलाव किया है। जिस वाहन पर फास्ट टैग नहीं होगा, टोल प्लाजा पर उससे दो गुना टोल लिया जाएगा। एनएचएआई के इस आदेश के बाद एसबीआई और एक्सिस बैंक ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिसमें रोडवेज बसों में लगने वाले फास्ट टैग के बारे में कई अहम फैसले लिए गए। इस संबंध में मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) ने सभी डिपो के क्षेत्रीय प्रबधंकों को आदेश जारी कर दिए हैं।

बैठक में तय हुआ है कि किसी भी बस को बिना फास्ट टैग के रोड पर नहीं उतारा जाएगा। एसबीआई और एक्सिस बैंक का एक-एक प्रतिनिधि सभी डिपो से स्थानीय समन्वयक बैठाने के लिए नियुक्त किया जाएगा। जिससे यदि बसों में फास्ट टैग को लेकर कोई समस्या आए, तो उसका यथासंभव निराकरण हो सके। साथ ही फैसला हुआ है कि सभी डिपो के पास उनके डिपो की कुल बसों के सापेक्ष 10 फीसदी अतिरिक्त फास्ट टैग उपल्बध रहेंगे।

जिससे आपातकाल के समय उनका प्रयोग किया जा सके। इसके लिए डिपो में डबल लॉक में रखा जाएगा। उनके रख-रखाव के लिए एक रजिस्टर भी तैयार किया जाएगा। जिसका निरीक्षण हर माह में दो बार डिपो प्रभारी को करना होगा। इसके बाद माह में एक बार सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भी एक बार निरीक्षण करेंगे। बताते चलें कि बीते 3 वर्षों से रोडवेज बसों में लगे फास्ट टैग में एसबीआई और एक्सिस बैंक ही अपना सहयोग प्रदान कर रही हैं।

ताजा समाचार

बहराइच: जीतने का हौसला और जज्बा देता है खेल- सांसद आनंद कुमार गोंड
लखीमपुर खीरी: पतंगों की दुकानों पर छापा...चाइनीज मांझा मिला, शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद पुलिस सतर्क
लखीमपुर-खीरी: जवाहर नगर में महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता अभियान, SI ने दी अहम जानकारी
बिहार सहकारी बैंक जांच: ED ने Bank लोन फ्रॉड केस में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
शाहीन अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं चुने गए
Makar Sankranti 2025 : 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सूर्यदेव शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि में करेंगे प्रवेश