बरेली: शहर के हर कोने में पीए सिस्टम से गूंजेगा पुलिस का संदेश

बरेली: शहर के हर कोने में पीए सिस्टम से गूंजेगा पुलिस का संदेश

अमृत विचार, बरेली। शहर के लोगों को भी किसी तरह की सूचना या फिर जागरूकता संदेश देने के लिए पुलिस पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम (पीए) सिस्टम का इस्तेमाल करेगी। पुलिस का संदेश शहर के कोने-कोने में पहुंच जाएगा। इनका इस्तेमाल कानून व्यवस्था बनाने के साथ-साथ कोरोना को लेकर जागरूक करने में भी किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय …

अमृत विचार, बरेली। शहर के लोगों को भी किसी तरह की सूचना या फिर जागरूकता संदेश देने के लिए पुलिस पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम (पीए) सिस्टम का इस्तेमाल करेगी। पुलिस का संदेश शहर के कोने-कोने में पहुंच जाएगा। इनका इस्तेमाल कानून व्यवस्था बनाने के साथ-साथ कोरोना को लेकर जागरूक करने में भी किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय से बरेली जिले को 81 पीए सिस्टम मिले हैं। इन पीए सिस्टम को सभी थानों में पुलिस लाइंस से भेज दिया गया है। कोतवाली समेत कुछ थानों ने पीए सिस्टम अपने एरिया के प्रमुख चौराहा या चौकी पर लगा दिए हैं, लेकिन कई थानों की पुलिस इन्हें लगवाने का इंतजार कर रही है। कुछ थानों को तो पता ही नहीं कि इनका इस्तेमाल कैसे करना है।

बता दें कि शहर में पुलिस की ओर से कुछ ही स्थानों पर पीए सिस्टम लगा गए हैं। यह सिस्टम वायरलेस से भी अटैच हैं। इन सिस्टम का कम इस्तेमाल होता है, जिसकी वजह से कई सिस्टम खराब हो चुके हैं। जब कोरोना फैला तो लोगों को जागरूक करने के लिए सभी थानों की पुलिस को पीए सिस्टम के जरिए जागरूक करने के निर्देश दिए गए। कोतवाली पुलिस की ओर से निजी तौर पर सुराही लगाकर संदेश चलवाया गया। जिसके बाद कुछ अन्य थानों ने भी कुछ प्रमुख स्थानों पर कोरोना को लेकर जागरुकता संदेश प्रसारित कराया।

जिसके बाद पुलिस मुख्यालय से सभी थानों में अधिक से अधिक पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम लगाने का आदेश दिया गया। जिसके तहत सभी थानों में 81 पीए सिस्टम भेजे गए हैं। थानों में जो पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम वितरित किए गए हैं। उनमें दो माइक हैं, जिसके तहत दो अलग-अलग जगहों से कोई भी मैसेज दे सकता है। इसके अलावा इसमें रिकार्डेड मैसेज भी प्रसारित किया जा सकता है। कोतवाली में 5 पीए सिस्टम दिए गए, जिन्हें प्रमुख स्थानों पर लगा दिया गया है। बारादरी में 6 पीए सिस्टम दिए गए हैं, जिन्हें लगाया जा रहा है। इसके अलावा अन्य थानों को भी जरूरत के हिसाब से पीए सिस्टम वितरित किए गए हैं।