बरेली: निजी बसों में आने वाले यात्रियों की जांच नहीं कर रहा स्वास्थ्य विभाग

अमृत विचार, बरेली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने से प्रदेश में अलर्ट जारी हो गया है। अलर्ट जारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने फतेहगंज पश्चिमी स्थित टोल पर रोडवेज बसों से आने वाले यात्रियों की निगरानी के साथ ही कोविड जांच शुरू कराई थी। वहीं, निजी बसों व वाहनों से आने …
अमृत विचार, बरेली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने से प्रदेश में अलर्ट जारी हो गया है। अलर्ट जारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने फतेहगंज पश्चिमी स्थित टोल पर रोडवेज बसों से आने वाले यात्रियों की निगरानी के साथ ही कोविड जांच शुरू कराई थी। वहीं, निजी बसों व वाहनों से आने वाले यात्रियों की कोई जांच नहीं हो रही है।
ऐसे में एक बार फिर संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। झुमका तिराहे पर बैठे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी केवल रोडवेज बसों के यात्रियों की जांच कर रहे हैं जबकि रोजाना निजी वाहनों से भी हजारों की संख्या में लोग बरेली आते हैं। ऐसे में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने एक बार फिर से संक्रमण फैलने का खतरा बरकरार रहने की आंशका की जताई है।
दिल्ली जाने वाले यात्रियों से भरवाया जा रहा फार्म
आईएसबीटी आनंद विहार ने दिल्ली आने वाली सभी राज्यों की बसों को एक फार्म दे दिया है। इसमें स्टेट व डिपो का नाम, बस में बैठे यात्रियों का नाम, उम्र, लिंग, मोबाइल नंबर, कहां से आ रहे और कहां जा रहे है, इसका पूरा विवरण भरवाया जा रहा है। इसके साथ ही चालक-परिचालक को मास्क अनिवार्य किया गया है। दिल्ली में प्रवेश करते ही बस चालक को यह फार्म जमा करना होगा। मास्क न लगे होने पर बस को अंदर प्रवेश भी नहीं दिया जा रहा है।