बिजनौर : खेत में काम कर रहे किसान पर गुलदार ने किया हमला, ग्रामीणों में डर का माहौल
स्योहारा,अमृत विचार। गुलदार के हमले लगातार चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। गुरुवार सुबह स्योहारा क्षेत्र के ग्राम मीरापुर में खेत पर काम कर रहे किसान पर गुलदार ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
ग्राम मीरापुर निवासी सुनील कुमार (32 वर्ष), पुत्र बलराम सिंह, सुबह खेत में गेहूं की फसल काट रहा था। इसी दौरान झाड़ियों से निकले एक गुलदार ने उस पर झपट्टा मार दिया। सुनील के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर दौड़े और शोर मचाया, जिससे गुलदार खेत की ओर भाग गया। ग्रामीणों की मदद से घायल किसान को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उसे गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल फैल गया। वहीं, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही। वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया है। ताकि गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
ग्रामीणों में डर का माहौल
घटना के बाद से ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों का माहौल है। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही देखी जा रही है। लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और पिंजरे तुरंत लगाने की मांग की है। वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और खेतों में अकेले काम करने से बचें, साथ ही किसी भी गतिविधि की तुरंत जानकारी विभाग को दें।
ये भी पढ़ें : बिजनौर में गुलदार का आतंक, पांच किसानों को किया घायल
