Kanpur में दुकान दिलाने के नाम पर हड़पे 11 लाख: फर्जी आवंटन पत्र थमाया, रकम वापस मांगने पर शातिरों ने बदला ठिकाना, रिपोर्ट दर्ज
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में शातिरों ने मंडी समिति बाराबंकी की चार दुकानें दिलाने के नाम पर फर्जी आवंटन पत्र थमा लाखों की रकम हड़प ली। रकम वापस मांगने पर शातिर ठिकाना बदल कर लापता हो गया।
आवास विकास तीन निवासी गणेन्द्र कुमार शर्मा माल रोड स्थित कर्नाटका बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। गणेन्द्र के मुताबिक कुछ वर्ष पहले उनकी जान पहचान मकड़ीखेड़ा निवासी नवीन सिंह से हुई थी। नवीन व उसकी पत्नी भारती सिंह ने उन्हें नवीन फल एवं सब्जी मंडी बाराबंकी में चार दुकानें आवंटित कराने के नाम पर 11 लाख रुपये ले लिए। रकम देने के बाद जब उन्होंने दुकानों की मांग की तो नवीन चार दुकानों के फर्जी आवंटन पत्र लाकर उन्हें थमा दिए।
जिन्हें लेकर जब वह मंडी समिति बाराबंकी पहुंचे तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई। उन्हें बताया गया कि नवीन पहले भी अपनी तथाकथित मंगेतर दिशा सेंगर के साथ मिलकर कैनाल रोड निवासी कीर्ति गुप्ता से नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की रकम हड़प चुका है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बतया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।