पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, चालक की चप्पलों से कर रही थीं पिटाई

पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, चालक की चप्पलों से कर रही थीं पिटाई

गुवाहाटी। असम के एक पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी द्वारा एक कार चालक के साथ मारपीट करने का कथित वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला का आरोप है कि वह (चालक) शराब के नशे में गालियां देता था। जिसके चलते विवाद हुआ है।

वायरल वीडियो क्लिप में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति घुटनों के बल बैठा है और पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत की बेटी उसे बुरा-भला कहते हुए चप्पल से पीट रही हैं। यह वीडियो राजधानी दिसपुर क्षेत्र में उच्च सुरक्षा वाले विधायक आवास परिसर के अंदर शूट किया गया है, जहां अन्य कर्मचारी भी इस घटना को देख रहे थे। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद महंत की बेटी कश्यप ने दावा किया कि यह व्यक्ति कार चालक है और उनके परिवार के लिए लंबे समय से काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि लेकिन वह हमेशा नशे में रहता है और मुझ पर टिप्पणी करता है। हर कोई इसके बारे में जानता है। हमने उसे समझाने की कोशिश की, उसे ऐसा न करने के लिए कहा, लेकिन आज जब उसने हमारे घर का दरवाज़ा पीटना शुरू किया तो उसने सारी हदें पार कर दीं। जब कश्यप से पूछा गया कि वह शिकायत लेकर पुलिस के पास क्यों नहीं गईं, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से परहेज करते हुए कहा कि ज्यादातर मामलों में महिला पर ही आक्षेप लगाया जाता है। महंत दो बार असम के मुख्यमंत्री रहे हैं। वह पहली बार 1985 से 1990 तक और दूसरी बार 1996 से 2001 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे। 

यह भी पढ़ें : मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी से निकाला, इस वजह से नाराज हुईं बसपा सुप्रीमो