कासगंज: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी बाइक को टक्कर, पिता की मौत, बेटा घायल

सोरोंजी, अमृत विचार: थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव के समीप मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे हादसे में पिता की मौत हो गई। पुत्र को गंभीर स्थिति में अलीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस ने पिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव मलिकपुर निवासी 50 वर्षीय कुंवर पाल और उनका पुत्र 30 वर्षीय ज्ञानेंद्र अपने गांव से बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने नरदौली जा रहे थे। सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरापुर के समीप पहुंचने पर मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे पर एकत्रित राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान कुंवर पाल की मौत हो गई। घायल ज्ञानेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया। सड़क हादसे की सूचना परिजनों को दी गई। कुंवर पाल की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।
सोरों कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि परिजनों द्वारा अज्ञात ट्रैक्टर के खिलाफ तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- कासगंज में पुलिस प्रशासन में फेरबदल, पांच निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले