कन्नौज में हाईस्कूल की परीक्षा में दो साल्वर पकड़े: आंतरिक सचल दल ने की कार्रवाई

कन्नौज में हाईस्कूल की परीक्षा में दो साल्वर पकड़े: आंतरिक सचल दल ने की कार्रवाई

कन्नौज, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में नकल माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। हाईटेक व्यवस्था होने के बाद भी उनको पकड़े जाने का डर नहीं है। सत्यदेव आनंद महिला विद्या पीठ इंटर कॉलेज हसेरन में आंतरिक सचल दल ने हाईस्कूल में गणित की परीक्षा देते हुए दो सॉल्वर पकड़े हैं। 

केंद्र के व्यवस्थापक हरिकिशन यादव ने इंदरगढ़ थानाध्यक्ष पारुल चौधरी को तहरीर दी है। इसमें कहा है कि शनिवार को सुबह 10:15 बजे हाईस्कूल में गणित की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान दो परीक्षार्थियों के स्थान पर दो अन्य युवक इम्तिहान दे रहे थे। 

दोनों को पकड़कर कार्यालय में पुलिस के सुपुर्द किया गया। जिले का सचल दल आने पर इसकी सूचना उनको दी गई। पकड़े गए रमनपाल पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम आदि उली पोस्ट करौन थाना मऊ दरवाजा जिला फर्रुखाबाद और मुकेश कुमार पुत्र रामकुमार निवासी मिश्रापुर पोस्ट सराय दौलत कोतवाली गुरसहायगंज जिला कन्नौज के हैं। डीआईओएस डॉ. पूरन सिंह ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। तहरीर दे दी गई है। परीक्षा केंद्र के आंतरिक सचल दल ने साल्वर को पकड़ने में सफलता पाई है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में Dog शो का आयोजन: चीन, मेक्सिको, अमेरिका समेत कई देशों के डॉग, देखने के लोग जुटे, देखें- PHOTOS

ताजा समाचार