Congo Blast: विस्फोट को लेकर आमने-सामने हुए सरकार और एम-23, मरने वालों की संख्या पहुंची 16, कई घायल 

Congo Blast: विस्फोट को लेकर आमने-सामने हुए सरकार और एम-23, मरने वालों की संख्या पहुंची 16, कई घायल 

किंशासा, अमृत विचारः पूर्वी कांगो (डीआरसी) के बुकावु में हुए दो विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।सरकार के प्रवक्ता पैट्रिक मुयाया ने शुक्रवार देर रात यह जानकारी दी। ये विस्फोट गुरुवार को बुकावु के मध्य में एम-23 विद्रोहियों के समर्थन में आयोजित एक राजनीतिक रैली के तुरंत बाद हुए। सरकार और एम-23 ने एक-दूसरे पर विस्फोटों को अंजाम देने का आरोप लगाया। 

एम-23, पूर्वी डीआरसी के कई क्षेत्रों पर नियंत्रण का दावा करता है, जिसमें बुकावु, गोमा, दक्षिण किवु और उत्तर किवु की प्रांतीय राजधानियां शामिल हैं। एम23 ने फरवरी के मध्य में उत्तर किवु में एक समानांतर प्रशासन स्थापित करने के बाद, दक्षिण किवु के लिए शुक्रवार को एक गवर्नर नियुक्त किया। एम23 और डीआरसी सरकार के बीच चल रहा संघर्ष 1994 के रवांडा नरसंहार और लंबे समय से चले आ रहे जातीय तनाव के बाद की स्थिति में गहराई से निहित है। 
डीआरसी ने रवांडा पर एम-23 का समर्थन करने का आरोप लगाया है, जबकि रवांडा का दावा है कि डीआरसी सेना ने रवांडा की मुक्ति के लिए डेमोक्रेटिक फोर्सेस के साथ गठबंधन किया है, जो एक विद्रोही समूह है और जिस पर तुत्सी के खिलाफ नरसंहार में शामिल होने का आरोप है। इस संघर्ष के कारण बड़े पैमाने पर जनसंख्या का विस्थापन हुआ है और मानवीय संकट बिगड़ता जा रहा है। शत्रुता को समाप्त करने के लिए कूटनीतिक और सैन्य प्रयासों के बावजूद तनाव उच्च स्तर पर बना हुआ है। 

दक्षिणी अफ्रीकी विकास समुदाय (एसएडीसी) और पूर्वी अफ्रीकी समुदाय (ईएसी) के विदेश मंत्रियों की जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में शुक्रवार को होने बैठक अज्ञात कारणों से नहीं हो पाई। तीन सप्ताह पहले तंजानिया के दार एस सलाम में संयुक्त एसएडीसी-ईएसी शिखर सम्मेलन ग्रेट लेक्स क्षेत्र में संकट को दूर करने के लिए नवीनतम शांति प्रक्रिया की कड़ी है। 

यह भी पढ़ेः भारत को 7.8 प्रतिशत वृद्धि की जरूरत, 2047 तक तभी बन पाएगा उच्च आय वाला देश: विश्व बैंक 

 

ताजा समाचार

Rampur : रजा लाइब्रेरी-खासबाग पैलेस और कोठी शाहाबाद को देखकर प्रभावित हुए बेल्जियम के राजदूत
Etawah में नहर से निकाला गया लापता युवक का शव: दोस्तों संग होली खेलने गया था, परिजन बोले- चोट के निशान देखे, हत्या की
UEFA Nations League : स्पेन के खिलाफ मुकाबले के लिए नीदरलैंड्स की टीम में Memphis Depay की वापसी 
UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा 
Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे
अमेरिका : 'हमास का समर्थन' करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी