Mahakumbh को देखते रेलवे ने परिचालनिक कारणों से 13 ट्रेनें की निरस्त: श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हाेने से बस कम पड़ीं

कानपुर, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने महाकुंभ के दौरान परिचालनिक कारणों से कई ट्रेनों का निरस्तीकरण का फैसला लिया है। यह ट्रेनें प्रारम्भिक स्टेशन से प्रमुख तारीखों में निरस्त रहेंगी। वहीं कई ट्रेनें 24 से 28 फरवरी तक निरस्त रहेंगी।
12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-गोरखपुर प्रारंभिक स्टेशन से 25 फरवरी को निरस्त रहेगी। 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज 24 व 27 फरवरी, 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल 25 व 28 को निरस्त रहेगी। 22583 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 25 को, 22584 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-छपरा 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।
इसी तरह 64589 कानपुर सेंट्रल-फफूंद मेमू, 64590 फफूंद-कानपुर सेंट्रल, 64171 कानपुर सेंट्रल-ब्रम्हवर्त, 64172 ब्रम्हवर्त-कानपुर सेंट्रल, 64173 कानपुर सेंट्रल-ब्रम्हवर्त, 64174 ब्रम्हवर्त-कानपुर सेंट्रल, 64204 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ मेमू 24 से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
बस अड्डे पर श्रद्धालुओं का हूजूम, बसें कम पड़ीं
शहीद मेजर सलमान खान अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डे पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा जिससे प्रयागराज की बसें कम पड़ गईं। परिवहन अधिकारियों ने कई रूट की बसों का प्रयागराज के लिए रवाना किया। रविवार तड़के 3 से 4 बजे के मध्य हजारों की संख्या में बस अड्डा पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ ने बसें न मिलने पर नाराजगी जताई। अधिकारी चिंतिंत हैं कि शिवरात्रि पर लाखों की भीड़ उमड़ेगी। 20 अधिकारियों एवं कर्मियों की टीम बस अड्डे पर तैनात है।