इटावा में ओमनी और बाइक की भिड़ंत...हादसे में दो की मौत, जिंदगी और मौत से जूझ रहा एक युवक

इटावा में ओमनी और बाइक की भिड़ंत...हादसे में दो की मौत, जिंदगी और मौत से जूझ रहा एक युवक

इटावा, अमृत विचार। भरथना थानाक्षेत्र के समथर बम्बा पेट्रोल पंप के पास शनिवार देर रात ओमनी और बाइक में जोरदार भिडंत हो गई। भिंडत होने के बाद ओमनी के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। भिडंत के बाद ओमनी चालक और बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। 

सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भरथना ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने कार चालक और बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बाइक पर सवार एक युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार ओमनी सवार लोग भरथना थानाक्षेत्र के घमुरिया गांव में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह शनिवार की देर रात ऊसराहार अपने घर वापस जा रहे थे।  तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से भिडंत हो गई। बाइक पर दो युवक सवार थे जो की टक्कर होने के बाद सड़क पर गिर पड़े। टक्कर के बाद ओमनी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया । 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉक्टर ने कार चालक 27 वर्षीय आकाश निवासी ऊसराहार व बाइक चालक 28 वर्षीय तरुण निवासी दिउरिया अछल्दा को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक में सवार हरिओम की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। साथ ही घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: सुगम यातायात के लिए शहर में चलेंगी 30 सीटर बसें! कानपुर-उन्नाव के बीच इन लोगों को टेंपो, टैक्सी परमिट देने पर विचार...

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में