ICC Champions Trophy : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, जानिए क्या बोले दोनों टीमों के कप्तान?

ICC Champions Trophy : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, जानिए क्या बोले दोनों टीमों के कप्तान?

कराची। पाकिस्तान ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का करने का फैसला किया। टॉस के बाद रिजवान ने कहा कि शाम को ओस पड़ने की उम्मीद हैं इसको लेकर अपने गेंदबाजी पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं। उन्होंने कहा कि त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में न्यूजीलैंड से हारने वाली एकादश से फहीम अशरफ की जगह हारिस राउफ को टीम में शामिल किया गया हैं। 

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। विकेट देखने में अच्छा लग रहा है और हमारी टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। हमने यहां पिछले कुछ समय में कई मैच खेले हैं। ऐसे में यहां की परिस्थितियों से पूरी तरह वाकिफ हैं। जबकि रचिन रवींद्र जो ट्राई सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे, वो न्यूजीलैंड की एकादश का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैट हेनरी इस मैच में खेल रहे हैं। 

दोनों टीमों इस प्रकार है:-
पाकिस्तान एकादश: फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद। 

न्यूजीलैंड एकादश: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, नाथन स्मिथ और विलियम ओ'रूर्के।

ये भी पढे़ं : ICC Champions Trophy : चयन से जुड़ी चुनौतियों से उबरकर बांग्लादेश के खिलाफ जीत से शुरूआत करना चाहेगा भारत