NHAI बरेली ने सुधारात्मक कार्यों की नहीं दी रिपोर्ट, डीएम नाराज

NHAI बरेली ने सुधारात्मक कार्यों की नहीं दी रिपोर्ट, डीएम नाराज

बरेली, अमृत विचार। डीएम रविन्द्र कुमार ने सोमवार शाम जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पिछली बैठक में दिए सुधारात्मक कार्यों की समीक्षा की। नेशनल हाईवों पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चिह्नित ब्लैक स्पॉट्स को समाप्त करने के लिए किए गए सुधारात्मक कार्यों की जानकारी ली। एनएचएआई की बदायूं, मुरादाबाद इकाई ने अपनी प्रस्तुति दी, लेकिन एनएचएआई बरेली ने सुधारात्मक कार्यों की रिपोर्ट पेश नहीं की।

इस पर डीएम ने नाराजगी जताई और अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को फरीदपुर रोड का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए कि वास्तव में कार्य हुआ है या नहीं। सड़क पर गड्ढे आदि तो नहीं हैं।
विकास भवन स्थित सभागार में हुई बैठक में बताया गया कि नैनीताल हाईवे बिलवा मोड़ पर एप्रोच रोड बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर डीएम ने निर्देश दिए कि स्थल पर दो साल में कितनी दुर्घटनाएं हुईं, कितनी मृत्यु हुईं, कितने घायल और कितनी गाड़ी डैमेज हुईं, उसकी रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें। जिसके आधार पर उच्च स्तर से वार्ता कर शीघ्र कार्य करवाने का प्रयास किया जाएगा।

एनएचएआई की बदायूं इकाई ने बताया कि देवचरा पर बाईपास भी प्रस्तावित है। इस पर डीएम ने ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक कार्य के बाद कितनी दुर्घटनाएं हुईं, उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एआरएम रोडवेज को ड्राइवरों के स्वास्थ्य और दृष्टि परीक्षण की संख्यात्मक रिपोर्ट बनाकर देने के निर्देश दिए। सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एआरएम रोडवेज, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

विद्यालय मालिकों और प्रधानाचार्यों को नाम से नोटिस जारी करें

बैठक में स्कूली वाहनों की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि निरीक्षण कर 14 स्कूल बसों पर कार्रवाई की गई है। 28 लोगों ने अपनी गाड़ियों की फिटनेस करा ली है। डीएम ने निर्देश दिए कि विद्यालय मालिकों और प्रधानाचार्यों को नाम से नोटिस जारी करें कि स्कूली वाहनों के मानक पूर्ण कराएं। बच्चे अन्य किसी कामर्शियल वाहन से एक साथ विद्यालय न आए-जाएं। अन्यथा की दशा में यदि कोई अप्रिय घटना हुई तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bareilly: जंक्शन पर हादसा, ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरा यात्री, हाथ कटा