Bareilly: पति से नाराज महिला ने घर छोड़ा...ट्रेन नहीं मिली तो मालगाडी़ में सवार, आरपीएफ के फूले हाथ-पांव

फतेहगंज पूर्वी, अमृत विचार। पति से झगड़े के बाद एक महिला बच्ची के साथ मालगाड़ी के डिब्बे में सवार होकर रोजा जंक्शन से बिलपुर स्टेशन पर महिला पहुंच गई। सूचना पर आरपीएफ ने महिला को मालागाड़ी से उतारकर परिजनों को सौंप दिया। उसके पति ने माफी मांगते हुए उसे घर ले गया। पति से झगड़े के बाद महिला रोजा जंक्शन पहुंच गई। कोई ट्रेन नहीं मिलने पर वह रोजा जंक्शन में खड़ी खाली मालगाड़ी में सवार हो गई।
जब ट्रेन शाहजहांपुर बंथरा से क्रॉस होने के बाद तिलहर से गुजरी तो वह ट्रेन के रुकने के इंतजार में झांकने लगी। इसी दौरान तिलहर के समीप जब कुछ रेल कर्मियों ने मालगाड़ी के डिब्बे में महिला को देखा और इसकी सूचना कंट्रोल को दी। कंट्रोल की सूचना के बाद मालगाड़ी को बिलपुर स्टेशन पर रुकवाकर महिला को ट्रेन से उतारा गया। आरपीएफ ने महिला से मालगाड़ी में सवार होने के बारे में पूछताछ करती रहीं, लेकिन वह कुछ नहीं बता रही थी, काफी पूछने के बाद उसने बताया कि वह रोजा निवासी है। और पति से झगड़े के बाद वह रोजा से जाने के लिए सवारी गाड़ी की तलाश में थी। किंतु जब सवारी गाड़ी नहीं मिली तो वह मालगाड़ी में ही सवार हो गई। आरपीएफ ने महिला के पति विश्वनाथ को फोन कर बुलाया। जिसके बाद महिला के पति ने माफी मांगी, इसके बाद महिला बच्ची के साथ बच्ची के साथ चली गई।
ये भी पढ़ें- Bareilly: सैटेलाइट गोली कांड...हत्या के छह दिन बाद मिला सीसीटीवी, फायरिंग करता दिखा नौबत यादव