ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने गए, अब अंतिम नोटिस

ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने गए, अब अंतिम नोटिस

हल्द्वानी, अमृत विचार: डाक विभाग में नियुक्ति मिलने के बाद भी 11 अभ्यर्थियों ने अभी तक नौकरी ज्वाइन नहीं की है। इनमें 27 ने ड्यूटी ज्वाइन की है। ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने वालों को अब डाक विभाग अंतिम नोटिस देगा।डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग में 17 बीपीएम और 26 सहायक शाखा डाकपाल (एबीपीएम) को नियुक्तियां दी गईं थीं। इनमें से अभी तक केवल 27 अभ्यर्थी ही ड्यूटी ज्वाइन करने आए हैं। हल्द्वानी समेत पूरे जिले भर में 17 शाखा डाकपालों की नियुक्ति हुई थी।

इनमें से 12 ने ड्यूटी ज्वाइन की है। साथ ही 33 सहायक डाकपालों में छह ने ज्वाइनिंग नहीं है। सहायक डाक अधीक्षक प्रकाश पांडे ने बताया कि विभाग इनको अंतिम नोटिस जारी कर दिया है और साथ ही विभाग ने 11 नए अभ्यर्थियों को ज्वाइन कराने की तैयारी भी शुरू कर दी है।