रामपुर : नदी में डूबने से 3 वर्ष के बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

परिजन बच्चे को रुद्रपुर के एक अस्पताल लेकर पहुंचे, चिकित्सकों ने बताया मृत

रामपुर : नदी में डूबने से 3 वर्ष के बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

बिलासपुर, अमृत विचार। डकरा नदी में डूबने से एक 3 वर्षीय बालक की मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए बिना बुधवार को सुपुर्दे खाक कर दिया। इससे पहले परिजन बच्चे को रुद्रपुर के एक अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन, चिकित्सकों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया।

क्षेत्र के गांव महेशपुरा निवासी हनीफ अहमद दिल्ली स्थित निजी व्यवसाय के माध्यम से अपने परिवार का पालन पोषण करता है। गुरुवार शाम करीब 3 वर्षीय पुत्र अरहम घर के दरवाजे पर खेल रहा था। इसी बीच खेल-खेल में वह गांव के अन्य बच्चों के साथ गांव से सटकर बह रही डकरा नदी पर पहुंच गया। नदी पर पहुंचने के बाद वह पानी में घुस गया। इसी दौरान नदी का पानी उसे बहा ले गया और वह पानी में डूब गया। उधर, बाकी बच्चे अपने-अपने घर वापस लौट गए। उन्होंने डर के कारण इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। देर शाम जब मासूम घर से गायब मिला तो परिजन चिंतित हो उठे। वह उसकी तलाश में इधर-उधर निकल गए। परिजनों ने पहले तो मासूम को मोहल्ले और गांव में तलाश किया। तभी एक बच्चे ने अरहम के नदी पर होने की पुष्टि की। यह सुनकर परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। आनन-फानन में परिजन नदी पर पहुंच गए। उन्होंने जब नदी में इधर-उधर देखा तो कुछ ही दूरी पर बच्चे का शव उन्हें उतराता हुआ दिखाई दिया। बाद में परिजन बच्चे को एक निजी वाहन की मदद से उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिवार में हुई बच्चे की मौत से कोहराम मच गया। बुधवार की दोपहर बच्चे को बिना पोस्टमार्टम कराए सुपुर्दे खाक कर दिया गया। 

घर का इकलौता चिराग था अरहम
बेटे की नदी में डूब जाने की जानकारी मिलने के बाद परिजन  शव को नदी से निकालकर घर ले आए थे। बच्चे के शव को देखकर रोना पीटना मच गया। मृतक अरहम के पिता हनीफ अहमद ने बताया कि उसके इकलौते पुत्र से सभी बहुत लाड-प्यार करते थे। पूरा गांव अरहम को आते-जाते प्यार करके जाता था। इकलौते पुत्र की मौत से परिजन सहम से गए हैं। घर में परिजनों को ढाढ़स बंधाने के लिए दिन भर लोगों का तांता लगा रहा। हनीफ  रोते हुए कहता रहा कि उसको बड़े प्यार से पाल रहे थे लेकिन, उसकी मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। कहा कि मिलक, बिलासपुर में आए दिन तालाब में डूबकर बच्चों की मौत हो रही है। कहा कि प्रशासन तालाबों के चारों ओर बैरिकेडिंग कराए। 

ये भी पढ़ें - Rampur : वैलेंटाइन डे पर 2000 जोड़ों की शादियों में गूंजने लगे मंत्र और कुबूल, कुबूल

ताजा समाचार