रामपुर: शाहबाद इलाके की इस जमीन के नीचे छिपा है पेट्रोलियम ? कंपनी ने डाला डेरा...

रामपुर: शाहबाद इलाके की इस जमीन के नीचे छिपा है पेट्रोलियम ? कंपनी ने डाला डेरा...

शाहबाद, अमृत विचार। शाहबाद क्षेत्र में पेट्रोलियम गैस भंडार के संकेत मिलने पर खोदाई का काम किया जा रहा है। सर्वे कर रही टीम के मुताबिक उन्हें सैटेलाइट के जरिए संकेत मिले हैं कि इस क्षेत्र में जमीन के अंदर पेट्रोलियम का भंडार हो सकता है। इसको लेकर टीम ने चकरपुर भूड़ और नंदगांव में डेरा जमाया है। इस इलाके में खुदाई कर नमूने लेने का काम जोरों पर चल रहा है।
 
बताते चलें कि बदायूं से ऑयल इंडिया लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम तीन रोज पहले शाहबाद क्षेत्र के गांव चकरपुर भूड़ पहुंचे। उन्होंने गांव के ही नजीर अहमद के खेत में तेल का भंडार होने की सूचना देकर खोदाई की अनुमति मांगी। नजीर अहमद ये सुनकर हैरत में जरूर पड़े, लेकिन उन्होंने खोदाई की अनुमति दे दी। अधिकारियों की मौजूदगी में मजदूरों ने खेत में टेंट लगाया। इसके बाद ड्रिल मशीन से खोदाई का काम शुरू हुआ इसके बाद चकरपुर और नंदगांव में लगभग 12 खेतों में टीम ने ड्रिल मशीन से गड्ढे कर नमूने एकत्र किए। 
 
20 मीटर ड्रिल के बाद किए विस्फोट से निकली तरंगों को भेजा जांच के लिए
ऑयल इंडिया लिमिटेड कंपनी की ओर से आए  सुनील यादव ने बताया कि हमारी कंपनी ने अल्फा जियो इंडिया लिमिटेड कंपनी को खुदाई का काम दिया है। टीम में शामिल मजदूर बीस से तीस मीटर तक ड्रिल करते हैं। इसके बाद विस्फोट किया जाता है। इसमें कुछ तरंगे निकलती हैं, जिन्हें सेंसर मशीन के माध्यम से लैब में जांच के लिए देहरादून भेजा जाता है।

किसानों को मिलेगा फसल नुकसान का मुआवजा
टीम में शामिल एआरओ मदन मौर्य ने बताया कि सेटेलाइट के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार जमीन के अंदर कुछ अंश पेट्रोलियम पदार्थ होने की संभावना जताई गई है। यहां संभावित क्षेत्र में जमीन की जांच की जा रही है। इस प्रक्रिया में किसानों की फसल का नुकसान हो रहा है, लेकिन उनको इसका मुआवजा भी दिया जाएगा। जिसके लिए किसानों के कागजात ले लिए गए हैं।

जानिए क्या बोले किसान
ग्रामीण नजीर अहमद ने बताया कि उनकी गांव में बारह बीघा जमीन है। ऑयल इंडिया लिमिटेड कंपनी से आए अधिकारियों ने हमसे खेत में खुदाई की अनुमति मांगी। मुआवजे के लिए जरूरी कागजात ले लिए हैं। ग्रामीण रईस अहमद के मुताबिक उनके 12 बीघा खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी। जिसके कुछ हिस्से पर कंपनी के कमर्चारियों ने खोदाई का काम शुरू किया है। फिलहाल तो हमारे नुकसान का मुआवजा देने के लिए बैंक पासबुक और आधार कार्ड लिया है।

ये भी पढ़ें - रामपुर : दहेज में कार-5 लाख रुपये नहीं मिलने पर महिला को जलाकर मारने का प्रयास, 7 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज