एसटीएच में एचआईवी किट खत्म होने से जांच बंद
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार: एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग एचआईवी जांच को लेकर लोगों को जागरूक करता रहता है तो वहीं कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल में एचआईवी किट खत्म होने से एचआईवी जांच ही बंद हो गई है। जांच बंद होने से मरीज परेशान हैं।
एचआईवी की सामान्य जांच के साथ ही ऑपरेशन से पहले मरीजों की एचआईवी जांच की जाती है। एचआईवी रिपोर्ट आने के बाद ही मरीज का ऑपरेशन किया जाता है। साथ ही रक्तदान करने के बाद भी दिए गए रक्त की एचआईवी जांच होती है। उसके बाद ही रक्त को किसी मरीज को चढ़ाया जाता है। एसटीएच में प्रतिदिन 60 से 70 मरीजों की एचआईवी जांच होती है। सोमवार को जब मरीज एचआईवी जांच कराने के लिए पहुंचे तो बताया गया कि किट खत्म होने की वजह से एचआईवी जांच बंद कर दी गई है। इससे मरीज परेशान हैं। मजबूरी में जिन मरीजों को ज्यादा आवश्यकता थी उन्हें बाहर से एचआईवी जांच करानी पड़ रही है।
निजी लैबों की बात करें तो यहां पर एचआईवी जांच 530 रुपये से लेकर 700 रुपये तक होती है जबकि सरकारी अस्पतालों में एचआईवी जांच निशुल्क होती है। इधर प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी का कहना है कि एचआईवी किट समाप्त होना उनके संज्ञान में है। एचआईवी जांच किट को शीघ्र ही मंगा लिया जाएगा।