कानपुर में मछली बाजार के पास कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग: ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मची अफरातफरी, फायर ऑफिसर माैके पर...

कानपुर में मछली बाजार के पास कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग: ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मची अफरातफरी, फायर ऑफिसर माैके पर...

कानपुर, अमृत विचार। परेड स्थित मछली बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते दो कबाड़ के गोदाम आग की चपेट में आ गया और ये आग मछली बाजार तक पहुंच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

सोमवार को मछली बाजार स्थित एक कबाड़ की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान घटनास्थल पर पहुंची फायर की गाड़ियों ने नगर निगम की लगभग 40 रुपये लागत की दो फॉर क्लिप गाड़ियों को बचा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही लाटूश रोड फायर स्टेशन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। 

मछली आढ़तियों में अफरातफरी 

कबाड़ गोदाम में आग लगते ही मछली के आढ़तियों में अफरातफरी मच गई और दुकानदारों ने अपना सामान समेटना शुरु कर दिया लेकिन फायर ब्रिगेड के जवानों ने सबसे पहले आग को मछली बाजार की ओर जाने से रोकने की कोशिश की जिससे बड़ी घटना बच गई। बताते चलें कि परेड के मछली बाजार यूपी की सबसे बड़ी मार्केट है, यहां से देश के विभिन्न प्रांतों व जिलों के लिए मछली की आपूर्ति की जाती है।

ये भी पढ़ें- इटावा में डबल मर्डर से फैली सनसनी: रिटायर्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बेटे ने अपनी बहन और भांजी को उतारा मौत के घाट...इस बात से था नाराज