लखनऊ: डीएम के निर्देश पर 8 करोड़ 17 लाख रुपये की सरकारी जमीन कराई गई अतिक्रमण मुक्त

लखनऊ: डीएम के निर्देश पर 8 करोड़ 17 लाख रुपये की सरकारी जमीन कराई गई अतिक्रमण मुक्त

लखनऊ, अमृत विचार। तहसील सरोजनी नगर के ग्राम नटकुर में जिलाधिकारी विशाख जी के निर्देश पर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तहसील सरोजनी नगर द्वारा गठित टीम ने राजस्व अभिलेखों में ऊसर, खलिहान व नवीन परती में दर्ज जमीनों से अतिक्रमण हटाया गया।

यह कार्रवाई नगर निगम व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने की। उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर डॉ. सचिन वर्मा द्वारा उपलब्ध कराई गई टीम ने कार्रवाई की। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा ने किया। कार्रवाई में सहयोग के लिए नगर निगम राजस्व निरीक्षक अविनाश चंद्र तिवारी एवं लेखपाल मृदुल मिश्र, सन्दीप यादव, लालता प्रसाद व क्षेत्रीय लेखपाल विजय प्रताप बहादुर यादव एवं थानाध्यक्ष - बिजनौर द्वारा उपलब्ध कराया गया पुलिस बल मौजूद रहा।

इस कार्रवाई से बेशकीमती भूमि कुल 1.484 हेक्टेयर जमीन अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 करोड़ 17 लाख 30 हज़ार रुपए बाजार मूल्य की भूमि कब्जा मुक्त कराई।

यह भी पढ़ें:-BSNL: बीएसएनएल ने शुरू की BITV सर्विस, उपभोक्ता बिना शुल्क मोबाइल पर ले सकेंगे 400 से अधिक TV चैनलों का आनंद