शाहजहांपुर: एसडीए से घूमेगा विकास का पहिया, विकसित होंगी नई कालोनी

महानगर से ज्यादा होगा विकास प्राधिकरण का दायरा

शाहजहांपुर: एसडीए से घूमेगा विकास का पहिया, विकसित होंगी नई कालोनी

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण (एसडीए) से महानगर में विकास का पहिया घूमेगा। प्राधिकरण अपनी कालोनी भी विकसित करेगा। इनमें सस्ते दामों पर लोगों को मकान मिलेंगे। कुछ मकान गरीबों को निशुल्क भी दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही अवैध प्लाटिंग पर रोक लग जाएगी। बिना प्राधिकरण की अनुमति भवनों का निर्माण, पुननिर्माण या कोई भी बदलाव नहीं हो सकेगा। सुनियोजित विकास की दिशा में महानगर बढ़ेगा। जनता को सभी जरूरी सुविधाएं हासिल हो सकेंगी।
 
प्रदेश सरकार ने शाहजहांपुर को प्रदेश का 29 वां विकास प्राधिकरण बना दिया है। इससे संबंधित आवास विभाग के प्रस्ताव को बुधवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव के मुताबिक नए विकास प्राधिकरण क्षेत्र में शहर के अलावा 32 ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा। आवास विभाग जल्द ही शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण के गठन की अधिसूचना जारी करेगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पिछले दिनों अपने गृह जिले को विकास प्राधिकरण बनाने का एलान किया था। उनके ही प्रस्ताव पर सरकार ने शाहजहांपुर को विकास प्राधिकरण बनाने का फैसला किया है। प्रस्ताव के मुताबिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में शाह बेगमपुर, अकर्रा रसूलपुर, मिश्रीपुर उर्फ मनवरगंज, रौसर, चौधेरा बांगर, दिलावरपुर भटकर, नसरतपुर उर्फ बाढ़ी गांव, तकरा दोयम को शामिल किया गया है। इसके साथ ही सराय खास, हथौरा बुजुर्ग, अटसालिया, बल्लिया, जमुही, जमका, रसकूपा बहादुरपुर, पिपरौला अहमदपुर, मुकलापुर, धरनीधरपुर, जमोर, सहजहां ता. मुमलापुर, रामपुर टी अजीजगंज, भेदपुर, रहमान उर्फ रायखेड़ा, मौजमपुर, शाहबाजनगर, राय खुर्द, सतवा बुजुर्ग, सतवा खुर्द, बहादुरपुर बरहा, पैना खुर्द, नगरिया वाहब और पैना बुजुर्ग को शामिल किया गया है।

शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण में जितने भी गांवों को शामिल किया गया है, उनमें यूपीसीडा के अधीन अर्जित भूमि को छोड़ दिया जाएगा। शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण के बनने के बाद शहर का सुनियोजित विकास होगा। आवास विभाग द्वारा जारी भवन निर्माण एवं विकास उपविधि के आधार पर नक्शा पास होगा। अधिसूचना जारी होने के बाद शहर में मनमाने तरीके से कोई भी निर्माण नहीं हो सकेगा। अवैध निर्माण पर भी काफी हद तक रोक लग जाएगी।

महायोजना के नक्शे पर होगा काम
विकास प्राधिकरण का फिलहाल कोई अपना अलग नक्शा नहीं होगा। एसडीए विनियमित क्षेत्र की ओर से बनाए गए नक्शे पर ही काम करेगा। इसी आधार पर ग्रीन लैंड, इंडस्ट्रीयल एरिया व अन्य स्थानों का चयन होगा। हालांकि एसडीए जल्द ही अपना नया नक्शा बनाएगा क्योंकि इसका दायरा विनियमित क्षेत्र से ज्यादा होने का अनुमान है। बिना नक्शे में बदलाव किए नए क्षेत्रों में एसडीए के नियमों को लागू करने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में जल्द ही नया नक्शा बनने की भी बात कही जा रही है। 

पुराने मकानों पर नहीं होगा असर
एसडीए का पुराने मकानों पर कोई असर नहीं होगा। नए बनने वाले भवनों के लिए एसडीए की स्वीकृति अनिवार्य होगी। इसके अलावा अगर कोई बिल्डर नई कालोनी काटता है तो उसे भी एसडीए से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। नई विकसित कालोनी में हरियाली, चौड़ी सड़क, पार्क और सामुदायिक सुविधाएं होंगी।

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। ऐसे में संभव है कि एक सप्ताह में अधिसूचना जारी हो जाए। जल्द ही शाहजहांपुर भी विकास प्राधिकरण बन जाएगा। इससे शहर का सुनियोजित विकास होगा। पुराने बने भवनों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: झोपड़ी में लगी आग....नकदी समेत सामान जलकर हुआ राख, मुआवजे की मांग