Bahraich News : फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने ग्राहकों को लगाया चूना, लाखाें का किया गबन प्राथमिकी

Bahraich News :  फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने ग्राहकों को लगाया चूना, लाखाें का किया गबन  प्राथमिकी

बहराइच, अमृत विचार। नानपारा कोतवाली में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर लाखों रुपये का गबन करने का मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नानपारा, जुबलीगंज के रहने वाले फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक काली चरण ने बताया कि  विभिन्न गांवों में कंपनी की ओर से स्वंय सहायता समूह योजना के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और उनकी कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजीकृत व लाइसेंस प्राप्त है।  आरोप है कि अयोध्या के रौनाही मंगलसी उपरहार निवासी सहयोगी राजेश कौशल ने कंपनी के 15 ग्राहकों से ऋण की किश्तोंं के कुल एक लाख दो हजार रुपये प्राप्त करने के बाद कंपनी के खाते में जमा न करते हुए अपने पास रखकर रुपयों का गबन कर कंपनी का नुकसान किया है।

इसके अलावा 18 ग्राहकों से लगभग दो लाख रुपये लिए निम्न बात जांच के दौरान सामने आई है। इसी तरह, कर्मचारी गोंडा जिले के कटरा बाजार निवासी प्रमोद गोस्वामी ने भी राजेश की मदद करते हुए ७९ हजार रुपये अपने खाते में प्राप्त कर राजेश के खाते में ट्रांसफर किए है। कर्मचारियों की जांच की प्रक्रिया अभी भी जारी है। नानपारा कोतवाल प्रदीप सिंह ने बताया कर्मचारियों पर केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Milkipur Bypoll Live : शाम 5 बजे तक 65.25 प्रतिशत वोटिंग

ताजा समाचार