कानपुर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली यह ट्रेन छह फरवरी को रहेगी निरस्त: इन ट्रेनों के समय में भी किया गया फेरबदल...

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर से नई दिल्ली के मध्य संचालित होने वाली 12033/12034 शताब्दी एक्सप्रेस 6 फरवरी को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12487 जोगबनी से चलकर आनंद विहार टमिर्नल (दिल्ली) जाने वाली गाड़ी मंगलवार 3 फरवरी को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 18309 संबलपुर से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन 6 फरवरी को निरस्त रहेगी। ऐसे ही 15632 गुवाहाटी से बाडमेर जाने वाली ट्रेन 6 फरवरी को रद रहेगी।
उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 15004 गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज स्टेशन के लिए मंगलवार को भी ये ट्रेन संचालित होगी। 15003 कानपुर अनवरगंज स्टेशन से गोरखपुर के लिए ये ट्रेन 4 फरवरी एवं 5 फरवरी को संचालित होगी।
15159 छपरा-दुर्ग, 15018 गोरखपुर-लोकमान्य टमिर्नल, 11056 गोरखपुर-लोकमान्य टमिर्नल, 19422 पटना-अहमदाबाद, 12792 दानापुर-सिंकदराबाद, 12488 आनंद विहार-जोगबनी, 15484 दिल्ली अलीपुर द्वार, 12398 नई दिल्ली-गया, 12878 नई दिल्ली-रांची एक्सप्रेस प्रयागराज, छिंवकी स्टेशन पर मंगलवार को समयसारिणी में परिवर्तन किया गया।
ये भी पढ़ें- कानपुर दक्षिण के मोहल्लों को 10 दस दिन बाद मिलेगा पानी: अभी ढाई लाख आबादी के सामने जलसंकट