जानें कैसे जा सकेंगे चुनाव वाले दिन मतदान केंद्र... 5 फरवरी को बंद रहेंगे सभी स्कूल?

दिल्ली विधानसभा चुनावः दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव है। दिल्ली विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होना है और इसके नतीजे 8 फरवरी को जारी भी हो जाएंगे। ऐसे में कई अभिभावकों और छात्रों के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि 5 फरवरी को स्कूल और कॉलेज का क्या होगा। क्या स्कूल और कॉलेज नियमित रूप से खुले होंगे या फिर बंद होंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली के अधिकारियों ने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि मतदान के दिन दिल्ली के सभी प्रतिष्ठानों सहित केंद्रीय सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इसके साथ ही सभी स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे। अधिकारियों का कहना है कि शहरभर में सुचारू चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए बंद की घोषणा की गई है।
जामिया मिडिल स्कूल दो दिन रहेगा बंद
दिल्ली चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने अपने मिडिल स्कूल में 4 और 5 फरवरी को छुट्टी की घोषणा की। उन्होंने आधिकारिक नोटिस में कहा कि "आगामी 5 फरवरी, 2025 को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर @jmiu_official के प्राधिकारी ने घोषणा की कि 3 और 4 फरवरी 2025 को स्कूल के छात्रों और कर्मचारियों की छुट्टियां रहेंगी।"
ये रहेगा खुला?
मतदान के दिन फार्मेसी, अस्पताल आदि जैसी सभी आवश्यक सेवाएं पूरे दिन चालू रहेंगी। इसके अलावा अधिकांश खुदरा दुकानें, किराना स्टोर और खाने-पीने की दुकानों की भी खुली रहने की उम्मीद है। वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने घोषणा की है कि वह मतदाताओं और चुनाव कर्मचारियों को वोटिंग के दिन सुविधा प्रदान करने के लिए सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू कर देगा। साथ ही ट्रेनें सुबह 6:00 बजे तक हर 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी, जिसके बाद सभी अपने-अपने नियमित टाइम टेबल के हिसाब से संचालित होंगी। बात करें डीटीसी की तो वह सुबह 4:00 बजे से 35 मार्गों पर अतिरिक्त बस सेवाएं संचालित करेगी, जिससे वोटर्स को मतदान केंद्रों तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो।
यह भी पढ़ेः CBSE Admit Card 2025: सीबीएसई ने जारी किया कक्षा 10 और 12 का एडमिट कार्ड, यहां से डायरेक्ट करें डाउनलोड