अयोध्या: रहें तैयार, तीन दिन देवकाली क्षेत्र में नहीं रहेगी बिजली, ये है बड़ी वजह

अयोध्या: रहें तैयार, तीन दिन देवकाली क्षेत्र में नहीं रहेगी बिजली, ये है बड़ी वजह

अयोध्या, अमृत विचार। 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र देवकाली के स्विचयार्ड में जम्फर एवं डाग कन्डक्टर के स्थान पर पैन्थर कन्डक्टर लगाने एवं टीपीएमओ, जम्फर एवं तार की मरम्मत का कार्य किया जाना है। जिससे आने वाली ग्रीष्म ऋतु में उपभोक्ताओं को अनवरत निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सके।

अनुरक्षण का कार्य होने के दृष्टिगत देवकाली उपकेन्द्र से संबंधित समस्त क्षेत्रों में दो से चार फरवरी तक सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। यह जानकारी शनिवार को अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार वर्मा की ओर से दी गई।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: भाजपा सभासद से मांगी 50 लाख की रंगदारी, दो के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा मामला