Bareilly; डीएम ने यहां पकड़ा खेल, सरकारी जमीन पर मिला कब्जा

Bareilly; डीएम ने यहां पकड़ा खेल, सरकारी जमीन पर मिला कब्जा

मीरगंज, अमृत विचारः डीएम रविंद्र कुमार की जांच में मीरगंज तहसील फंस गए हैं। बुधवार को पहुंचे डीएम ने तहसीलदार न्यायालय के वाद की फाइल चेक करने के बाद गांव सिंधौली जाकर मौके पर स्थिति देखी तो पाया कि फाइल में खाद के जिन गड्डों कब्जामुक्त बताया गया है, उन पर अवैध कब्जा है। डीएम ने इसके बाद तीन और वादों में एडीएम सिटी को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं। 

डीएम ने बुधवार को तहसील कार्यालय और न्यायालय का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व न्यायालय में लंबित वादों की पत्रावलियां देखीं। इसी दौरान उन्होंने पाया कि कुछ शिकायतकर्ताओं के वादों निस्तारण हो गया है, लेकिन पोर्टल पर अभी वे लंबित दिख रहे हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारी मीरगंज को निर्देश दिए कि पुराने वादों की लगातार समीक्षा कर उनका निस्तारण भी कराएं। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी परवाने आते हैं, उन्हें फाइलों में लगाएं। पुनर्स्थापना की पत्रावली भी देखीं। 

तहसीलदार मीरगंज न्यायालय में धारा 34 का वाद राहुल कुमार बनाम गोविंद राम 2019 में दायर हुआ, जो अदम पैरवी में निरस्त हुआ था। 2024 में फिर रिस्टोर कर आदेश हुआ, लेकिन आदेश पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ, जिस कारण खतौनी में नामांतरण नहीं हो सका।

एक वाद धारा 67 के अंतर्गत नबी अहमद बनाम ग्राम सभा की पत्रावली देखी, उसमें पाया कि तहसीलदार की ओर वाद के निस्तारण आदेश में खाद के गड्डों पर कोई अवैध कब्जा ना होना दर्शाया गया है, जबकि  उपजिलाधिकारी के लेखपाल से बात करने पर पता लगा कि उस पर पक्का निर्माण हुआ है। इसके बाद जिलाधिकारी ने मौके पर ग्राम सिंधौली में जाकर स्थिति देखी। खाद के गड्डों की पैमाइश कराई, जो मौके पर कम पाया गया। अन्य भाग पर फसल उगाई जा रही थी, एक प्राइवेट स्कूल और उसका रास्ता पाया गया। 

अन्य भाग पर अवैध कब्जा मिला, जिसके क्रम में अवैध कब्जेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ क्षतिपूर्ति की वसूली के निर्देश दिए। उसी ग्राम सिंधौली की अन्य दो वादों की पत्रावलियां ग्राम सभा बनाम अब्दुल हमीद एवं ग्राम सभा बनाम इरशाद सहित तीनों पत्रावलियों एवं मौके पर पैमाइश आदि कराने के संबंध में अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देश दिए गये, जो अपनी आख्या जांच के बाद सौपेंगे। इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता, तहसीलदार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: मां और प्रेमी को 20 साल की सजा, नाबालिग बेटी का कराया था दुष्कर्म