इटावा में नदी में नहा रहे पशुपालक को खींच ले गया मगरमच्छ: प्रत्यक्षदर्शी बाेले- नदी किनारे ले जाकर पटकता रहा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा, अमृत विचार। चंबल नदी में भेड़ों को पानी पिलाने गए एक पशुपालक को मगरमच्छ पानी में खींच ले गया। सूचना से क्षेत्र की जनता में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस व सैंचुरी की टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक पशुपालक का पता नहीं चला।  

औरैया के थाना अयाना के गांव बीजलपुर निवासी 45 वर्षीय रामवीर निषाद करीब दो वर्ष से भरेह थाना के गांव हरपुरा में अपनी ननिहाल में मां मुला देवी व मामा राम रतन निषाद के पास रह रहे थे, जो अपना व मां का जीवन यापन चलाने के लिए भेड़ पाल रहे थे। 

रोज की तरह शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पशुपालक हरपुरा गांव के नीचे गौरी माता मंदिर के सामने भेड़ों को चंबल नदी में पानी पिलाने गया था, इसी दौरान वह नदी में नहाने लगा। तभी पानी में घात लगाए बैठा मगरमच्छ पशुपालक को पानी में खींच ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मगरमच्छ आधे घंटे तक पशुपालक को नदी के दूसरे किनारे पर ले जाकर पटकता रहा।   

सूचना पर पहुंचे एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया के निर्देशन में सैंचुरी की टीम व पुलिस पशुपालक की नदी में तलाश कर रही है। लेकिन शाम तक पशुपालक का कुछ पता नहीं चल सका। उस स्थान पर ही बार बार घटनाएं घटित हो रहीं है, बावजूद इसके वहां पर कोई सांकेतिक चिंह नहीं लगाए गए है।

ये भी पढ़ें- कानपुर देहात में फ्रेंचाइजी का लालच देकर ठगने वाले शातिर गिरफ्तार: गांव-गांव घूमकर बनाते निशाना, ये माल हुआ बरामद

संबंधित समाचार