कासगंज: सोरों में लूटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

लूटी गई नकदी के समेत एक बाइक और तमंचा कारतूस बरामद

कासगंज: सोरों में लूटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

सोरों, अमृत विचार। सदर और सोरों कोतवाली क्षेत्र में लूटपाट करने वाले तीन गिरोहों के सदस्यों को सोरों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए तीनों लुटेरों के कब्जे से लूटी हुई नकदी के अलावा पल्सर बाइक और एक तमंचा कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद घटना का खुलासा करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है।

लूट की घटनाओं में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने ब्लॉक के पास बने यात्री शेड से रात को गश्त के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त रोहित पुत्र गिरीश निवासी देवरी थाना सोरोंजी, धर्मेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी नबाब मोहल्ला कोतवाली कासगंज, राहुल पुत्र नरेंद्र निवासी बल्टीगढ़ा थाना मक्खननपुर जिला फिरोजाबाद हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने 34500 रुपये, एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस, एक बजाज पल्सर मोटर साइकिल बरामद की है। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने बीते 22 अक्टूबर को मिर्जापुर मानपुर नगरिया मार्ग पर डंडा मारकर बाइक सवार रविकुमार पुत्र वीरपाल निवासी मिर्जापुर से 78000 रुपये से भरा बैग छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। इसी महीने की 17 जनवरी को गढ़ी अड्डे  कासगंज पर चक्की स्पेलर का व्यवसायी करने वाले कल्लू नगला मजरा कल्याणपुर निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र रामनिवास से 150000 रुपए लूटने की वारदात में भी शामिल होने की बात कही है। तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सोरों व कासगंज कोतवाली में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।