कोलकाता का सिल्क, कश्मीर के ऊनी वस्त्र सजे: कानपुर के माेतीझील में खादी प्रदर्शनी शुरू, मंत्री राकेश सचान ने किया शुभारंभ...
मोतीझील में मंडल स्तरीय 15 दिवसीय खादी प्रदर्शनी शुरू

कानपुर, अमृत विचार। खादी एक वस्त्र नहीं विचार है। 2017 से 2024 तक 3.99 लाख लोगों को खादी के द्वारा रोजगार दिया गया। खादी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के प्रयास किया जा रहे हैं, सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है।
यह बात उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, कानपुर की ओर से मोतीझील लॉन 3 में आयोजित मंडल स्तरीय 15 दिवसीय प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान खादी व ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कही। कोलकाता की सिल्क की साड़ियां, जम्मू-कश्मीर के ऊनी वस्त्र आकर्षण का केंद्र रहे।
उप्र. सरकार द्वारा खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार की मंशा से खादी एंव ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी मोतीझील में लगाई गई। प्रदर्शनी में 130 स्टॉल लगे हैं। खादी उत्पादों में 15 से 25 प्रतिशत तक छूट भी दी जा रही है। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी के पहले ही दिन अच्छी-खासी भीड़ पहुंची।
कोलकाता की सिल्क की साड़ियां, जम्मू-कश्मीर के ऊनी वस्त्र, सहारनपुर का लकड़ी का फर्नीचर, मदोई मिर्जापुर की कालीन, पीतल तांबे के बर्तन, खिलौने, सजावटी वस्तुएं, आयुर्वेदिक औषधि, अलसी से तैयार विभिन्न प्रकार की गजक, अचार, मुरब्बा, आदि उत्पादों की बिक्री की जा रही है।
कानपुर को खादी ग्रामोद्योग का हब बनाना है
मंत्री राकेश सचान और सांसद रमेश अवस्थी ने स्टॉलों का भ्रमण किया। राकेश सचान ने कहा कि कानपुर को खादी ग्रामोद्योग का हब बनाना है। जिसकी जिम्मेदारी उप्र खादी ग्रामोद्योग महासंघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता की दी गई है। इस दौरान सुबोध अग्रवाल, विनोद शुक्ला, आरडी कुरील, अशोक मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, निज़ामुद्दीन खां, अशोक कुशवाहा, बड़ेजी दीक्षित, बालगोविन्द तिवारी, राजेन्द्र कुमार गौतम, मो. शारिब, मनोज पाठक, संजीव सिंह, राजीव द्विवेदी, प्रदीप गुप्ता आदि रहे।
यूपी से कश्मीर तक की इकाइयां शामिल
प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के साथ महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, बिहार एवं राजस्थान आदि प्रदेशों की इकाइयां भाग ले रही हैं। 29 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है। पहले दिन गणेश वन्दना एवं नृत्य की प्रस्तुति की गयी।