Mahakumbh 2025: मेले में कोटा के युवक की हुई मौत, दोस्त के साथ स्नान के लिए आया था महाकुंभ 

Mahakumbh 2025: मेले में कोटा के युवक की हुई मौत, दोस्त के साथ स्नान के लिए आया था महाकुंभ 

महाकुंभ नगर, अमृत विचार: महाकुंभ मेले में कोटा के युवक की मौत हो गई। वह दो दिन पहले ही अपने दोस्त के साथ महाकुंभ स्नान के लिए आया था। दोनों मंगलवार सुबह शाही स्नान के लिए पैदल जा रहे थे। इस दौरान युवक को रास्ते में ही थकान और घबराहट होने लगी। कुछ ही देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रयागराज कुंभ मेला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है। हादसे की सूचना पर कोटा से परिवार रवाना हो गया है।

युवक सुदर्शन सिंह (47) नया नोहरा नीलकंठ अपार्टमेंट में रहता था। वह कम्प्यूटर, सीसीटीवी और प्रोपर्टी डीलर का काम करता था। उसके साथ गए दोस्त प्रतीक नन्दवाना ने फोन पर बताया कि 12 जनवरी की शाम को कोटा से रवाना हुए थे। मंगलवार सुबह दोनों दोस्त कुंभ में स्नान करने जा रहे थे। डमरू द्वार के पास सुदर्शन को थकान और घबराहट महसूस होने लगी। उसने थोड़ी देर आराम करने को कहा। वह रेत पर पड़े गद्दे पर बैठ रहा था। उससे पहले ही उल्टी होने लगी। इसके बाद आंख बंद करके गद्दे पर लेट गया और मौत हो गई।

शव को प्रयागराज कुंभ मेला पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। एंबुलेंस से शव को हॉस्पिटल ले जाया गया। घटना की जानकारी कोटा में कर्मयोगी सेवा संस्थान परिवार संस्थापक राजाराम जैन कर्मयोगी दी है। कुंभ में भीड़ बहुत ज्यादा होने से नेटवर्क की भी परेशानी आने से मोबाइल पर ठीक से बात नहीं हो पा रही है।

राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि प्रतीक ने घटना की जानकारी दी। सुदर्शन का परिवार कोटा में ही रहता है। उसकी दो बहनें है। दोनों की शादी हो चुकी है। सुदर्शन की भी शादी हो चुकी है। उनके बच्चे नहीं है। सुदर्शन अकेले रहते है। उनकी पत्नी मायके में रहती है। शव का कोटा पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: मकर संक्रांति पर 2.50 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, अखाड़ों ने किया अमृत स्नान

ताजा समाचार

50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत
पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए
पीलीभीत: पीटीआर से बाहर घूम रहे बाघ-तेंदुए, ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट की लखनऊ में लगा दी ड्यूटी...बिगड़ सकते हैं हालात!
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
लखनऊः बर्थडे पार्टी नहीं हो रहा हुड़दंग... इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर केक काटना पड़ा भारी, डांस-आतिशबाजी का VIDEO VIRAL