बदायूं: फसल की रखवाली को गए बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका

बदायूं: फसल की रखवाली को गए बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका

बिल्सी, अमृत विचार। कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव रिसौली से लापता हुए बुजुर्ग का शव एक खेत में मिला तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के गले पर चोट के निशान थे। कुछ दूर उनकी चप्पलें पड़ी थीं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

गांव रिसौली के मोहल्ला मोहन पट्टी निवासी रमाकांत जाटव (55) पुत्र नेतराम सोमवार रात लगभग 11 बजे फसल की रखवाली करने खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। बताया था कि वह रात में ही लौट जाएंगे। उनकी पत्नी ओमवती और उनका बेटा वीनेश घर की पहली मंजिल पर सोने के लिए चले गए थे। मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे ओमवती सोकर उठीं और पहली मंजिल से नीचे उतरकर आईं तो देखा कि रमाकांत घर पर नहीं थे। घर कर दरवाजा बाहर से बंद था। ओमवती ने आवाज लगाकर पड़ोसी राजेश से दरवाजे की कुंडी खुलवाई। परिजन और ग्रामीणों ने रमाकांत की गांव में तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला तो वह खेत की ओर गए। कुछ ग्रामीणों ने सूचना दी कि वह लोग गांव के पास बंद पड़े ईंट भट्ठे पर मरे हुए सांड़ को देखने गए थे तो वहां भट्ठे में रमाकांत का शव पड़ा देखा है। 

परिजन चीत्कार करते हुए मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। जहां रमाकांत का शव पड़ा था। गले पर चोट के निशान थे। कुछ दूरी पर रस्सी और उनकी चप्पल पड़ी थी। पुलिस और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। ओमवती की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या करके शव खेत में फेंकने की रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू की है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फंदा लगाकर दी जान