Barabanki murder : नशेबाजी के बाद भतीजे ने चाचा की पीट-पीटकर की हत्या, हिस्ट्रीशीटर था मृतक

Barabanki murder : नशेबाजी के बाद भतीजे ने चाचा की पीट-पीटकर की हत्या, हिस्ट्रीशीटर था मृतक

 बाराबंकी, अमृत विचार : मोहम्मदपुर खाला थाना अंतर्गत बसौली गांव में सोमवार रात नशेबाजी के विवाद के दौरान भतीजे ने चाचा की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक हिस्ट्रीशीटर था। इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह के मुताबिक, बसौली गांव निवासी रामपाल तिवारी (65) सोमवार देर रात भतीजे मलखान तिवारी (35) के साथ बैठकर शराब पी रहा था। शराब पीते समय दोनों का आपस में विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ी कि भतीजे ने चाचा के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया। जिसमें रामपाल के सिर पर गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामपाल तिवारी मोहम्मदपुर खाला थाने का हिस्ट्रीशीटर था। रात करीब दो बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर परिजनों ने सूचना दी थी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम में भेज हत्यारोपी को हिरासत में लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि घर के पास ही नीम के पेड़ के नीचे रामपाल और उसका भतीजा मलखान शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों में बहस होने लगी और बात काफी बढ़ गई। जिससे गुस्से में आकर मलखान ने पास में पड़े डंडे से रामपाल के सिर पर वार कर दिया। चीख पुकार सुनकर घायल रामपाल को ग्रामीण सूरतगंज सीएचसी ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी भतीजे ने बताया कि चोर समझकर उसने चाचा पर हमला कर दिया था। जिससे उनकी मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि परिजनों की लिखित शिकायत पर भतीजे मलखान तिवारी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी  दर्ज की गई है। फिलहालख, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें-Sitapur News : भतीजे की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटकाया, फिर चाचा ने दे दी जान