लखीमपुर-खीरी: जवाहर नगर में महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता अभियान, SI ने दी अहम जानकारी
By Vikas Babu
On
धौरहरा/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: धौरहरा कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके अधिकारों की जानकारी महिला एसआई ने दी।
धौरहरा कस्बे के जवाहर नगर मोहल्ले में अपनी टीम के साथ पहुंचीं महिला एसआई विभा यादव ने महिलाओं और बालिकाओं को एकत्रित कर महिला संबंधित योजनाओं जैसे सुकन्या योजना, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, मातृ वंदना योजना तथा हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 112, 1098, 181 के बारे में जानकारी दी। साथ ही 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर तथा फ्रॉड कॉल से भी अवगत कराया। एसआई विभा यादव ने बालिकाओं से संबंधित लैंगिक अपराधों के बारे में भी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण