बदायूं: दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, दूसरा घायल
कुंवरगांव, अमृत विचार। थाना कुंवरगांव क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शव को मोर्चरी में रखवाया है।
हादसा शनिवार रात लगभग पौने आठ बजे कुंवरगांव क्षेत्र में ममता धर्मकांटे पास हुआ। गांव हरहरपुर निवासी दयाशंकर (35) पुत्र मदनलाल कस्बा कुंवरगांव से अपने गांव बाइक से जा रहे थे। बाजार के आगे ममता धर्मकांटे के पास सामने से आई सिविल लाइन क्षेत्र के गांव शिकारपुर निवासी ह्रदेश की बाइक से भिड़ंत हो गई। बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक रामेश्वर सिंह और हेड कांस्टेबिल प्रमोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों के परिजनों को सूचना दी। प्राइवेट वाहन से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने दयाशंकर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया। ह्रदेश को भर्ती किया गया है। राहगीरों के अनुसार दोनों युवक शराब के नशे में थे। घटनास्थल पर शराब की टूटी बोतलें मिली हैं। रविवार को दयाशंकर के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें - बदायूं: मुठभेड़ में गोतस्कर को लगी गोली...25 हजार का सर पर था इनाम, अब आया पुलिस के हाथ