कासगंज: लालकुआं से बेंगलुरू के लिए हर शनिवार चलेगी स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने शुरु की एक जोड़ी ट्रेन
कासगंज, अमृत विचार। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने एक जोड़ी विशेष ट्रेन लालकुआं जंक्शन-क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरू) के लिए शुरू की है। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को लालकुआं से चलेगी और वापसी मंगलवार को क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण से होगी। यह एक जोड़ी विशेष ट्रेन कासगंज से होकर गुजरेगी, जिससे जनपद के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा। जिसके लिए समय सारिणी भी जारी की गई है।
05074 लालकुआं जंक्शन-क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरू) विशेष गाड़ी शनिवार को लालकुआं से 17:55 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 18:22 बजे, बरेली जंक्शन से 20:08 बजे, बदायूं से 20:54 बजे, कासगंज से 22:00 बजे, हाथरस सिटी से 22:50 बजे, तीसरे दिन विजयवाड़ा जंक्शन से 01:20 बजे, कृष्णराजपुरम से 14:05 बजे तथा बेंगलुरू कैंट से 14:35 बजे छूटकर क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरू) 15:25 बजे पहुंचेगी।
05073 क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरू)-लालकुआं विशेष गाड़ी 14 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरू) से 07:15 बजे प्रस्थान कर बेंगलुरू कैंट से 07:27 बजे, दूसरे दिन पेद्दपल्ली से 00:30 बजे, मंचिर्याल से 01:00 बजे, तीसरे दिन आगरा कैंट से 01:00 बजे, मथुरा जं. से 02.15 बजे, मथुरा कैंट से 02.26 बजे, हाथरस सिटी से 03.01 बजे, कासगंज से 04.15 बजे, बदायूं से 05:10 बजे, बरेली जंक्शन से 06:25 बजे, किच्छा से 08:10 बजे छूटकर लालकुआं से 09:05 बजे पहुंचेगी। पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि विशेष ट्रेनों का संचालन आगामी आदेशों तक जारी रहेगा। इससे यात्रियों को खासा लाभ होगा।