मुरादाबाद : उपभोक्ता को परेशान कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारी, तीन महीने से बिल संशोधन करने के नाम पर मांगे 6 हजार रुपये

एक किलोवाट के कनेक्शन का 3 महीने का 62 हजार रुपये बिल, प्रबंध निदेशक को ट्वीट करने के बाद नहीं हुआ समस्या का समाधान

मुरादाबाद : उपभोक्ता को परेशान कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारी, तीन महीने से बिल संशोधन करने के नाम पर मांगे 6 हजार रुपये

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिजली विभाग के नये कनेक्शन और बिल संशोधन तक के लिए उपभोक्ता को बिजली विभाग के कर्मचारी परेशान करने में लगे हैं। पीड़ित इसरार अहमद ने अपनी समस्या को लेकर यूपीपीसीएल की प्रबंध निदेशक को अपने भाई रईस अहमद की आईडी से समस्या का ट्विट भी कराया। जिसमें उससे 6 हजार रुपये लेकर बिल आधा करने की बात कही है। जिसमें ट्वीट के जवाब में पीड़ित की समस्या का हल दिखा दिया। लेकिन, समस्या जस की तस बनी हुई है।

एक किलोवाट के कनेक्शन का तीन महीने में 62 हजार रुपये के बिल को संशोधित कराने के बिजली विभाग के कर्मचारियों की ओर से 6 हजार की डिमांड की जा रही है। नगर पंचायत ढकिया जाट पानी की टंकी के पास निवासी उपभोक्ता इसरार अहमद ने अपने भाई रईस अहमद से उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ईशा दुहान की एक्स आईडी पर शिकायत करा दी। इसमें उन्होंने तीन महीने से विभाग के चक्कर लगाने और बिना रिश्वत के कोई कार्रवाई न होने का आरोप लगाया था। उसने ट्वीट में कहा कि अगर मेरी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती है तो मेरे पास मजबूरन कानूनी कदम उठाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा। लेकिन, इसके बाद आए जवाब में समस्या का समाधान कर उसके संतुष्ट होने की बात पूछी है। लेकिन, अभी तक पीड़ित की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।

यह समस्या देहात क्षेत्र की है, इस मामले की जांच कराई जाएगी। यदि एक किलोवाट के कनेक्शन का 3 महीने में 62 हजार रुपये का बिल नहीं आ सकता है। अगर ऐसा है तो गलत बिल को सही कराया जाएगा। उपभोक्ता से यदि कोई पैसे मांगता है तो वहीं संबंधित अधिशासी अभियंता से शिकायत करे। उपभोक्ता के पास यदि कोई पैसे मांगने को साक्ष्य है तो दिखाए, ताकि आरोपी को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। -अरविंद सिंघल, मुख्य अभियंता

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 10 लाख के लिए विवाहिता का उत्पीड़न, ससुर ने बनाई अश्लील वीडियो

 

ताजा समाचार

Bihar Sports University: बिहार के पहले खेल विश्वविद्यालय को यूजीसी ने मान्यता दी, शुरू होंगे ये पाठ्यक्रम
डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री
बदायूं: सड़क पार कर रहे दंपती को पार्सल ले जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी
असम खनन त्रासदी: कोयला खदान में फंसे तीन और श्रमिकों के शव बरामद, जानें कैसे हुआ हादसा
बहराइच: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप, टीम को देख भागा संचालक, लाइसेंस निलंबित