डब्ल्यूएचओ की जिम्मेदारी

डब्ल्यूएचओ की जिम्मेदारी

चीन में एक बार फिर से एक नया वायरस ( एचएमपीवी)  फैलने से उपजी चिंताओं के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने स्पष्ट किया है कि यह कोई नई बीमारी या बड़ा ख़तरा नहीं है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तत्वावधान में हाल ही में हुई संयुक्त निगरानी समूह की बैठक में कहा गया कि चीन में हालात वर्तमान फ्लू के मौसम के मद्देनजर असामान्य नहीं हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक इसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत भी नहीं पड़ती। देश में इस समय 11 मामलों का पता चला है। चीन की स्थिति को देखकर लोगों को भले ही डर लग रहा हो, पर वहां की स्थिति काफी अलग है जिसकी अन्य देशों से तुलना नहीं की जानी चाहिए। एचएमपीवी वायरस पहली बार 2001 में नीदरलैंड में बच्चों में पहचाना गया था।

चिंताजनक है कि चीन में दिसंबर के तीसरे सप्ताह में सांस की बीमारी से परेशान लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई। श्वसन तंत्र को प्रभावित करने वाले इस वायरस को बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए घातक बताया गया है।  स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, किसी बीमारी से बचाव या इसके खतरे को कम करने के लिए जागरूकता और लोगों तक बीमारी के बारे में सही जानकारी पहुंचाना सबसे आवश्यक है। एचएमपीवी चूंकि ज्यादातर लोगों के लिए अभी नया है इसलिए इस रोग को लेकर जानकारियों और तथ्यों की भी कमी है। सही जानकारी के अभाव में रोकथाम मुश्किल हो सकती है। 

सरकार का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और स्वास्थ्य मंत्रालय देश में इस वायरस के फैलाव की मॉनिटरिंग कर रहा है। उसने राज्य सरकारों से इस मामले में सतर्क रहते हुए एहतियाती कदम उठाने के लिए तो कहा ही है, विश्व स्वास्थ्य संगठन से चीन में इस वायरस के प्रसार से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए भी कहा है। वैश्विक स्वास्थ्य संगठनों ने एचएमपीवी के प्रसार को कम करने पर जोर दिया है। कोरोना के जनक चीन में ही एचएमपीवी नामक वायरस का पता चला है जो फैल रहा है।

गौरतलब है कि जब कोरोना ने चीन में कहर मचाना शुरू कर दिया था तब कहीं जाकर चीन ने इसकी जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन को उपलब्ध कराई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन को चाहिए कि वह एचएमपीवी वायरस के बारे में चीन सरकार से पूरी जानकारी तलब करे और आवश्यकता अनुसार इस बारे में अन्य देशों के लिए चेतावनी  जारी करे।

ताजा समाचार