बरेली: राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले क्या जानें कुंभ का महत्व-धामी

उत्तरायणी मेले का उद्घाटन करने के बाद उत्तराखंड के सीएम ने सपा मुखिया पर साधा निशाना

बरेली: राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले क्या जानें कुंभ का महत्व-धामी

बरेली, अमृत विचार। उत्तरायणी मेले का उद्घाटन करने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। कहा, अखिलेश प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर हमला बोल रहे हैं, जिन लोगों ने कार सेवकों पर गोलियां चलवाईं, जो हमेशा राम मंदिर की विरोधी रहे हों, वह महाकुंभ के महत्व को क्या जानें। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही पवित्र कुंभ है, इसमें जो भी जाएगा, उसे पुण्य की प्राप्ति होगी।

सीएम धामी ने बरेली क्लब के मैदान में मेले का उद्घाटन कर मीडिया को बताया कि हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा नदी पर गंगा कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया गया है। पूर्णागिरी में शारदा नदी पर भी कॉरिडोर निर्माण की योजना है। कहा कि बाबा केदारनाथ पर पुनर्निर्माण हो रहा है। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत काम हो रहे हैं। कुमाऊं क्षेत्र के मंदिरों के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का काम हो रहा है। उत्तराखंड में पहले से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। फिल्म शूटिंग के तौर पर भी क्षेत्र का विकास चल रहा है।

उत्तराखंड में इसी महीने लागू करेंगे समान नागरिक संहिता
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का विधेयक तैयार हो गया है। इसी महीने इसे लागू करेंगे। देशभर में यह कानून समाज में समानता और न्याय की भावना को मजबूत करेगा। जिस प्रकार उत्तराखंड से निकलने वाली तमाम नदियां पूरे देश को लाभ देती हैं, वैसे ही जल्द समान नागरिक संहिता की गंगोत्री से पूरा देश लाभान्वित होगा। उन्होंने धर्मांतरण विरोधी कानून लागू करने, दंगा रोधी और नकल विरोधी कानून बनाने का भी जिक्र किया।

धामी बोले बरेली से है पुराना नाता
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनका बरेली से पुराना नाता रहा है। पहले भी यहां आता रहा हूं। यह आकर मुझे महसूस हो रहा है कि मैं बरेली में नहीं, बल्कि उत्तराखंड के कार्यक्रम में हूं। उन्होंने मेले के आयोजकों को बधाई दी।

सीएम धामी ने मेले का उद्घाटन कर स्टालों का भ्रमण किया
बरेली, अमृत विचार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर उत्तरायणी मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रस्तावित उत्तराखंड भवन का अवलोकन करने के साथ कैंप कार्यालय और स्टालों का भ्रमण किया। समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों को सम्मानित किया। मेयर डाॅ. उमेश गौतम, सांसद छत्रपाल गंगवार, विधायक संजीव अग्रवाल, डाॅ. विनोद पागरानी, उत्तरायणी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित कुमार पंत, महामंत्री मनोज पांडेय, कमलेश बिष्ट, रमेश शर्मा, मुकुल भट्ट, चंदन नेगी, रामेश्वर पांडेय, तारा जोशी, विनोद जोशी, पूरन दानू, जगदीश आर्या, कमला पांडेय, भूपाल सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, शाम को संयुक्त आयकर अधिकारी धीरज सिंह बघेल ने समिति की स्मारिका का विमोचन किया। इस दौरान चंदन नेगी, प्रकाश पाठक, मोहन पाठक, डॉ. नवीन उप्रेती शामिल रहे।

 

ताजा समाचार

कानपुर के मरियानी गांव के लोगों के लिए बनेगा एफओबी...कट हटेंगे: अंडरपास बनाने को तैयार होगा प्रस्ताव
कानपुर में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक में फंसा जीटी रोड का पेच: रेलवे को निर्माण कार्य के लिए जीटी रोड की इतनी जमीन की जरूरत
बहराइच: जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, पांच घायल
Indian Railway: 41 ट्रेनें सात घंटे तक रहीं लेट...ठंड में इंतजार करते रहे यात्री, टिकट कराए निरस्त, ये ट्रेनें रहीं Late
Hrithik Roshan Birthday : 51 वर्ष के हुए ऋतिक रोशन, फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की थी करियर की शुरुआत
Bareilly: कंपनी के पूर्व एएसएम पर FIR, 6.5 लाख रुपये हड़पने के बाद हो गया फरार