हरदोई: नाले में मिला युवक का शव, पुलिस ने बाहर निकलवाया...शिनाख्त में जुटी

हरदोई: नाले में मिला युवक का शव, पुलिस ने बाहर निकलवाया...शिनाख्त में जुटी
प्रतिकात्मक फोटो

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के शाहाबाद क्षेत्र में आज सुबह एक अज्ञात युवक का खुले नाले में शव पड़ा पाया गया। आशंका व्यक्त की गई है कि कोहरे की धुंध में युवक नाले का पत्थर नहीं देख सका और नाले में गिर गया और कड़ाके की ठंड में उसकी नाले में डूब कर मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि शाहाबाद कोतवाली इलाके के बेझा चौराहे पर आज कुछ लोगों को नाले में पड़े एक युवक का शव नजर आया।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया है और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक शव की शिनाख्त करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि कोहरे की धुंध के कारण नाले के कुछ पत्थर हटे हुए थे जिसमें जिसकी वजह से युवक नाले में जा गिरा और कड़ाके की ठंड में नाले से बाहर नहीं निकल सका जिसके चलते उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम होने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

ये भी पढ़ें- हरदोई: सब्जी कारोबारी के झूठ का खुलासा, कर्ज से बचने के लिए गढ़ी थी अपहरण कर लूट की कहानी

ताजा समाचार

भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष ने सेवानिवृत्त पाक सैन्य अधिकारी तारिक मजीद को भेजा 50 करोड़ का नोटिस, जानिए पूरा मामला
PBD: प्रवासी भारतीय दिवस पर जयशंकर ने कहा- हमें अपने प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों पर गर्व
Bareilly: रात के अंधेरे में नहर में समाई कार, रेस्क्यू कर इतने लोगों की बचाई जान, दो की हालत गंभीर
PBD: PM मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी दिखाई, कहा- आज दुनिया भारत को सुनती है
VIDEO : 5 मौतें, 1100 इमारतें क्षतिग्रस्त...कैलिफोर्निया के जंगलों में आग को लेकर जो बाइडेन ने की बड़ी आपदा की घोषणा
डिजिटल विभाजन की चुनौती