कानपुर में चर्चित कुशाग्र हत्याकांड में अपार्टमेंट के गार्ड राजेंद्र की हुई गवाही, कोर्ट में बाेला- रेकी करते हुए देखा, फिरौती पत्र भी इसी ने फेंका

कानपुर में चर्चित कुशाग्र हत्याकांड में अपार्टमेंट के गार्ड राजेंद्र की हुई गवाही, कोर्ट में बाेला- रेकी करते हुए देखा, फिरौती पत्र भी इसी ने फेंका

कानपुर, अमृत विचार। चर्चित कुशाग्र हत्याकांड में गुरुवार को एडीजे-11 सत्य नारायण त्रिपाठी की अदालत में अपार्टमेंट के गार्ड राजेंद्र कुमार की गवाही हुई। गार्ड ने फिरौती पत्र लाने वाले शिवा को पहचान लिया। कहा, उसे रेकी करते हुए भी देखा था। 

एडीजीसी भाष्कर मिश्रा के अनुसार गवाह ने कोर्ट के सामने बताया कि कुशाग्र के अपहरण के बाद फिरौती का पत्र शिवा गुप्ता लेकर आया था। न्यायालय में मौजूद शिवा को गार्ड राजेंद्र ने पहचाना। साथ ही बताया कि स्कूटी कुशाग्र की ट्यूशन टीचर रचिता की थी। इन लोगों को उसने रेकी करते हुए भी देखा था। 

मामले में कोर्ट ने अब 3 जनवरी की तारीख नियत की है। बता दें कि आचार्यनगर के कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के बेटे कुशाग्र की 30 अक्टूबर 2023 को अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। मामले में रचिता वत्स, प्रभात शुक्ला और शिवा गुप्ता को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। 

तीनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। डीजीसी क्रिमिनल दिलीप अवस्थी और एडीजीसी भाष्कर मिश्रा ने बताया कि बाकी जिरह 3 जनवरी को पूरी की जाएगी। इससे पहले वादी मुकदमा से प्रभात और शिवा के अधिवक्ता जिरह कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- कोहरे व धुंध के कारण वंदेभारत और तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेनें की चाल भी बिगड़ी: 27 ट्रेनें 1 से लेकर 10 घंटे तक लेट