मुरादाबाद : पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली...जिला अस्पताल में भर्ती

मुरादाबाद : पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली...जिला अस्पताल में भर्ती

मुरादाबाद। थाना मैनाठेर में गोकशी करने जा रहे गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस और एसओजी की टीम ने जब इनको रोकने की कोशिश की तो इन बदमशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गोकाशी में वंचित इन दोनों बदमाशों पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाश कुंदरकी का अकरम,  जिला अमरोहा के सैद नगली का रहने वाला राहत उर्फ बिल्ला है। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस, एक बाइक, पशु काटने के उपकरण हुए बरामद किए हैं।

मुरादाबाद एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने मीडिया को बताया कि गुरुवार को आधी रात के वक्त पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गोकश मैनाठेर एरिया में गोकशी करने निकले हैं। सूचना के बाद मैनाठेर पुलिस और एसओजी की टीम ने इन बदमाशों की तलाश में अभियान शुरू किया। मैनाठेर इलाके में पुलिस ने बदमाशों को घेरा तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है। 

एसपी का कहना है कि दोनों पहले भी कई बार गोवंशीय पशुओं के कटान में पकड़े गए हैं। इनके खिलाफ करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इलाज कराने के बाद पकड़े गए दोनों गोकशों को कोर्ट में पेश करेगी।