पति के सामने तीन लोग लूटते रहे इज्जत, यास्मीन बनाती रही वीडियो...

पति के सामने तीन लोग लूटते रहे इज्जत,  यास्मीन बनाती रही वीडियो...

रुद्रपुर, अमृत विचार: दिल्ली की निर्भया गैंगरेप कांड की तरह रुद्रपुर की रहने वाली एक युवती भी न्याय के लिए भटकने को विवश है। वहीं जहां आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 12 दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं की है, जबकि पति के सामने ही उसके तीन दोस्त इज्जत को तार-तार कर रहे थे।
कोतवाली इलाके की रहने वाली एक युवती का कहना था कि उसका पति मिथुन कुमार सिडकुल की एक कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत है और पति की संगत नशेड़ी दोस्तों के साथ ज्यादा है।

वर्ष 2021 में किच्छा हाईवे स्थित नवनिर्मित मकान में आने के बाद दोस्तों का घर पर शराब पार्टी का जमघट लगा रहता है। आरोप था कि मार्च 2022 को घर पर पति ने पार्टी का आयोजन किया। जिसमें उसका दोस्त सुरेंद्र गंगवार, राज चौधरी व यास्मीन सिद्दीकी भी आया।


पार्टी के दौरान धोखे से उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दे दिया। इसके बाद दोस्तों के अलावा पति ने भी बारी-बारी से गैंगरेप किया, जबकि वह गुहार लगाती रही। वहीं आरोपी महिला मित्र यास्मीन वीडियो बनाती जा रही थी। बताया कि 21 दिसंबर 2024 को न्यायालय के आदेश पर मुकदमा भी दर्ज हुआ, लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि आरोपी खुलेआम धमका रहे हैं। उधर, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हो चुका है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अधीनस्थों को आदेशित किया जा चुका है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। महिला उत्पीड़न प्रकरण के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।