रामपुर : चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

बिलासपुर पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

रामपुर : चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

चोरी की बाइक के साथ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

रामपुर, अमृत विचार। बिलासपुर पुलिस ने बाइक चोरी के साथ एक आरोपी को पकड़ने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से उसको जेल भेज दिया गया। पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है।

बिलासपुर के पसियापुरा गुरुद्वारा की पार्किंग स्थल से 1 जनवरी को बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान चला रही थी। गुरुवार को बिलासपुर पुलिस द्वारा 12 घंटे में चोरी की घटना का अनावरण करते हुए आरोपी राजदीप सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी ग्राम भाजुआ नगला बांसखेड़ा थाना किलाखेड़ा जनपद ऊधमसिंह नगर (उत्तराखंड) को मिल्टन स्कूल रामपुर रोड अमरूद की बगिया के पास से चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया । बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : हम नफरत नहीं प्रेमवादी और हिन्दुत्ववादी हैं -धीरेंद्र शास्त्री