International Championship IHF Trophy: जीत की तलाश में उतरेगी भारतीय हैंडबाल टीम, उज्बेकिस्तान से खेले जाएंगे मुकाबले

International Championship IHF Trophy: जीत की तलाश में उतरेगी भारतीय हैंडबाल टीम, उज्बेकिस्तान से खेले जाएंगे मुकाबले

लखनऊ, अमृत विचार: हैंडबाल की इंटरनेशनल चैंपियनशिप आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर (कांटिनेंटल फेज - एशिया) के लिए मेजबान भारत सहित चार देशों के हैंडबॉल के खिलाड़ी लखनऊ पहुंच चुके हैं। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा आयेजित चैंपियनशिप में मेजबान भारत पहली जीत की तलाश में उतरेगा। शुक्रवार को चैंपियनशिप के पहले दिन भारत की यूथ अंडर-18 व जूनियर अंडर-20 दोनों ही वर्गों में उज्बेकिस्तान की चुनौती होगी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा संकुल में ये मुकाबले खेले जायेंगे। पहले दिन चार मुकाबले होंगे। गुरुवार को कजाखिस्तान व उज्बेकिस्तान की टीमों ने क्रीड़ा संकुल में अभ्यास कर अपनी तैयारियों को धार दी। मेजबान भारत की यूथ व जूनियर टीम ने भी कोर्ट पर पसीना बहाकर इस फेज में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की हुंकार भरी।

हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए अनिवार्य टैरा फ्लेक्स कोर्ट बिछा लिया गया है। मेजबान भारत की यूथ अंडर-18 व जूनियर अंडर-20 टीमों की घोषणा हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय और कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने करते हुए खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। भारतीय यूथ टीम के मुख्य कोच उत्तर प्रदेश के मोहम्मद तौहीद व हेड ऑफ डेलीगेशन उत्तर प्रदेश के ही अमित पाण्डेय बनाए गए है।

उत्तर प्रदेश के चार खिलाड़ी भारतीय टीम में

भारतीय यूथ टीम में उत्तर प्रदेश के सुयश अवस्थी व मनीष यादव जबकि भारतीय जूनियर टीम में उत्तर प्रदेश के ज्ञान गौरव प्रकाश व मानवेंद्र यादव शामिल किए गए है।

आज के खेले जाने वाले मुकाबले

बांग्लादेश बनाम कजाकिस्तान (यूथ)- दोपहर 2:00 बजे
बांग्लादेश बनाम कजाकिस्तान (जूनियर)- शाम 4:00 बजे
भारत बनाम उज्बेकिस्तान (यूथ)- शाम 6:00 बजे
भारत बनाम उज्बेकिस्तान (जूनियर)- रात- 8:00 बजे

भारतीय यूथ टीम :

अंशु, सुयश अवस्थी, प्रवीण गिल, आर्यन मलिक, नवदीप, नवीन कुमार, पीयूष सिंह, अरुमुगम रमन, रवि, रोहित, ध्रुव सेठ, कर्तव्य प्रताप सिंह, महेंद्र पाल सिंह, मनीष यादव, मुख्य कोच : मोहम्मद तौहीद, कोच : विष्णुवर्द्धन, हेड ऑफ डेलीगेशन : अमित पाण्डेय।

भारतीय जूनियर टीम :

नयन शेखावत, ज्ञान गौरव प्रकाश, जसप्रीत सिंह, राहुल, अजय मोयाल, मनदीप, करन, शशिकांत जाधव, सचिन बनोथ, मानवेंद्र यादव, मोहित, रजनीश कुमार, कार्तिकेयन रवि, सौरभ शर्मा, मुख्य कोच: अनूप सिंह, कोच : प्रियदीप सिंह, हेड ऑफ डेलीगेशन : मुकेश मान।

यह भी पढ़ेः Cricket League: मैदान में रनों की हुई बारिश, शैला देवी क्लब ने 131 रनों के साथ मारी बाजी