Sambhal News : चन्दौसी में शंटिंग के दौरान पटरी से उतरा मालगाड़ी के इंजन का पहिया, रेलवे प्रशासन में मची अफरातफरी

Sambhal News : चन्दौसी में शंटिंग के दौरान पटरी से उतरा मालगाड़ी के इंजन का पहिया, रेलवे प्रशासन में मची अफरातफरी

चन्दौसी, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर शंटिंग करते समय मालगाड़ी के डीजल इंजन का एक पहिया पटरी से उतर गया। जिससे रेलवे प्रशासन में अफरातफरी मच गई। मुरादाबाद सेफ्टी टीम मौके पर पहुंची और चार घंटे की मशक्कत के बाद पहिए को पटरी पर रखा गया। डीआरएम ने भी मौके पर पहुंच जानकारी ली। 

5

मंगलवार की सुबह 4.30 बजे मालगाड़ी के डीजल इंजन (पॉवर) प्लेटफार्म नंबर 3 पर शंटिंग कर रहा था। जब डीजल इंजन मंडी समिति स्थित रेलवे फाटक की ओर जा रहा था। तभी अचानक डीजल इंजन का एक पहिया पटरी से उतर गया। डीजल के लोको पायलट ने घटना से स्टेशन अधीक्षक राजू कुमार अवगत कराया। इसके मुरादाबाद कंट्रोल सूचना दी गई। सुबह 6.30 बजे सेफ्टी मौके पर पहुंची और डीजल को पटरी पर रखना का कार्य आरंभ कर दिया। इसके बाद जेक भी लगाया गया। 

4

करीब सुबह 7 बजे डीआरएम राजकुमार भी मौके पर पहुंच गए और रेलवे अधिकारियों से जानकारी ली। कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 8.30 बजे डीजल पर पटरी पर रखा गया। बताया गया कि 85 नंबर टर्निंग प्वाइंट से जब डीजल गुजर रहा था, तभी उसका एक पहिया पटरी से उतर गया। इसके प्वाइंट की मरम्मत का कार्य आरंभ करा दिया गया। सुबह 11 बजे संटिंग आरंभ कराई गई।

ये भी पढ़ें : संभल पहुंचा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, हिंसा के पीड़ित परिवारों को दिए 5-5 लाख रुपये