गोंडा: 8 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा एक से 8 तक के स्कूल, डीएम ने दिया आदेश
गोंडा, अमृत विचार: शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देते हुए जिले में कक्षा एक से 8 तक के स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। डीएम नेहा शर्मा ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। डीएम के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने का निर्देश दिया है।
जिले में पिछले चार दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर और कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश हो चुका है लेकिन निजी क्षेत्र के स्कूल अभी खुले हुए हैं।
ऐसे में बच्चों को
इस भीषण ठंडी में स्कूल जाना पड़ रहा था। इसको देखते हुए डीएम नेहा शर्मा ने कक्षा एक से 8 तक के सभी स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने आदेश जारी कर इसका कड़ाई से अनुपालन कराए जाने का निर्देश सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया है।
ये भी पढ़ें- गोंडा: पेपर लीक पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर प्रदेश भर में संवाद यात्रा निकालेगी छात्र पंचायत