मेलबर्न टेस्ट: पंत और जायसवाल पर टिकी उम्मीदें, भारत के 3 विकेट पर 112 रन

मेलबर्न टेस्ट: पंत और जायसवाल पर टिकी उम्मीदें, भारत के 3 विकेट पर 112 रन

मेलबर्न। शीर्षक्रम की नाकामी के बाद यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक और ऋषभ पंत के रक्षात्मक खेल की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को चाय तक तीन विकेट पर 112 रन बना लिये। जीत के लिये 340 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत अभी भी 228 रन पीछे है और 38 ओवर का खेल बाकी है ।

इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा की अति रक्षात्मक शैली और आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर विराट कोहली की कमजोरी के चलते भारत ने लंच तक तीन विकेट 33 रन पर गंवा दिये थे । रोहित ने 40 गेंद में नौ रन बनाये और टेस्ट मैचों में दसवीं बार आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार हुए ।

वहीं कोहली (29 गेंद में पांच रन) एक बार फिर कवर ड्राइव खेलने की ललक पर काबू नहीं रख सके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर पहली स्लिप में कैच दे बैठे । केएल राहुल को खाता भी नहीं खोल पाये । इससे पहले सुबह खेल शुरू होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 13वीं बार पारी के पांच विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 234 रन पर आउट किया ।

इसके बाद लग रहा था कि रोहित शीर्षक्रम पर अपना स्वाभाविक आक्रामक खेल दिखायेंगे लेकिन खराब फॉर्म के बीच उन्होंने रक्षात्मक खेल दिखाने की कोशिश की जो नाकाम रही । जायसवाल चाय के समय 159 गेंद में 63 और पंत 93 गेंद में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं । दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 79 रन जोड़ लिये हैं । दूसरे सत्र में जायसवाल ने स्कॉट बोलैंड को तीन चौके लगाये जबकि पंत ने स्वभाव के विपरीत रक्षात्मक खेल दिखाया । पहली पारी में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए पंत ने काफी एहतियात के साथ खेला । 

यह भी पढ़ें:-मेलबर्न टेस्ट: शीर्षक्रम के फ्लॉप शो के बाद भारत हार की कगार पर, 33 रन पर गंवा दिये तीन विकेट

ताजा समाचार

Kanpur में ट्राला ने युवक को रौंदा: दो महीने पहले तय हुई थी शादी, परिजनों में कोहराम, हादसे के बाद हाईवे पर लगा 12 किमी जाम
कानपुर में राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने अपर पुलिस उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन: दिव्यांगजन अधिनियम सभी थानों में लागू करने व रैंप बनाने की मांग की
Kanpur: सीवर लाइन के लिए सड़क खोदकर छोड़ी, भुगत रही जनता, एक वर्ष से लोग परेशान, रोज गिरते दो पहिया वाहन सवार
कानपुर में श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर मोतीझील ग्राउंड पर लाेग छक रहे लंगर: देशी घी से तैयार किया गया हलवा
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया बड़ा हमला, सुरक्षाकर्मियों के वाहन को उड़ाया, चालक समेत नौ जवान शहीद
लखीमपुर खीरी: जमीन की रंजिश में महंत को पीट-पीटकर किया घायल