Accident In Pratapgarh : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार बैंककर्मी समेत दो की मौत

Accident In Pratapgarh : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार बैंककर्मी समेत दो की मौत

प्रतापगढ़ अमृत विचार : क्रिकेट टूर्नामेंट देखकर घर जा रहे बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। इस दुघर्टना में बैंक कर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बरहूपुर गांव निवासी मनोज (31) कुछ दिन पूर्व दिल्ली से आया था। वह गांव के  रहने वाले दोस्त उमेश और बैंककर्मी सोनू के साथ रविवार को रामपुर बेला गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट देखने गया था। शाम करीब छह बजे तीनों एक बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। इस दौरान शारदा सहायक खंड 36 नहर के बरहूपुर पुल के मोड़ पर उनकी बाइक में बोलेरो चालक ने  टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मनोज उछलकर नहर के पानी में चला गया। जबकि सोनू व उमेश गिर कर घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से उमेश और सोनू को एंबुलेंस से सीएचसी पट्टी लाया गया। मौके पहुंचे ग्रामीण मनोज की खोजबीन में लग गए,काफी मशक्कत के बाद नहर से बाहर निकाल कर बाइक से लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां पर चिकित्सकों ने मनोज और सोनू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पट्टी कोतवाल आलोक कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंचे। मृतक सोनू की पत्नी आसमा, बेटा शहजाद,बेटी शहजादी व मनोज की पत्नी पूजा,दो बेटियां जाह्नवी, मानवी व बेटा रणवीर सहित परिजन रो रो कर बेहाल हो गए।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : महाकुंभ के सेंट्रल हॉस्पिटल में पहला प्रसव, गूंजी किलकारी